G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचने लगे मेहमान, देखें किस राष्ट्राध्यक्ष को कौन करेगा रिसीव?

G20 Summit 2023 : राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस समिट में आमंत्रित मेहमानों को रिसीव करने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई है। देखें किसे कौन रिसीव करेंगे...

Written By :  aman
Update:2023-09-07 19:45 IST

G20 Summit India Guests (Social Media)

G20 Summit India Guests: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों दुल्हन की तरह सजी है। जी-20 शिखर सम्मेलन को तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, सम्मेलन के लिए आमंत्रित मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ (Praveen Kumar Jagannath) सहित कई अन्य मेहमान गुरुवार (7 सितंबर) को दिल्ली पहुंचे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) कल 8 सितंबर को पहुंचने वाले हैं।

बता दें, मेहमानों में सबसे पहले आने वालों में नाम नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू (Said Ahmed Tinubu) का है। वो मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे। उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने किया था। इसी तरह, अलग-अलग देशों से आने वाले विदेशी मेहमानों को रिसीव करने की जिम्मेदारी केंद्रीय तथा राज्य मंत्रियों को दी गई है। यहां देखें किस मंत्री को कौन से राष्ट्राध्यक्ष को रिसीव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीएम मोदी के कौन मंत्री किस राष्ट्राध्यक्ष को करेंगे रिसीव : 

- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) - वीके सिंह (VK Singh)

- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni)- शोभा करांदलाजे (Shobha Karandlaje)

- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) - दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh)

- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak)- अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey)

- जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) - अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey)

- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (Eun Suk Yeol)- राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar)

- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) - राजीव चंद्रशेखर

- ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Lula de Silva) - नित्यानंद राय (Nityanand Rai)

- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) - अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel)

- जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (olaf scholz) - बीएल वर्मा (BL Verma)

- मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ- श्रीपाद येशो नायक (Shripad Yesho Nayak)

- सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (lee seun loong) - एल मुरूगन (L Murugan)

- यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन- प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) 

- स्पेन के राष्ट्रपति - शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur)

- चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग (Li Qiang) - वीके सिंह (VK Singh)

गौरतलब है कि, G20 शिखर सम्मेलन 09 से 10 सितंबर, 2023 तक दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय संघ (European Union) और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News