OMG: तो क्या वोटिंग के लिए हो रहा नकली उंगलियों का इस्तेमाल?

Update:2017-02-21 20:49 IST

लखनऊ: भारत में 'जुगाड़' शब्द काफी चर्चित है। हो भी क्यों न, हर चीज का तोड़ हम ढूंढ जो लेते हैं। ताजा मामला नकली उंगलियों से जुड़ा है। इन उंगलियों को बनाया भले ही किसी और मकसद से गया हो, लेकिन इनका इस्तेमाल वोटिंग के लिए किया जा रहा है!



जी हां, इस बात को तब बल मिला जब पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने मंगलवार (21 फरवरी) को एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'किसी ने ये तस्वीर मुझे भेजी।' इस तस्वीर के कोलाज में एक स्याही लगी उंगली वाली तस्वीर भी है। इस पर सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने कहा, 'चुनावों में ज़्यादा वोटिंग का फायदा लेने के लिए इन नकली उंगलियों का इस्तेमाल हो रहा है।'

जापान में बनती हैं ऐसी उंगलियां

'द गार्डियन' की ख़बर की मानें तो जापान की एक डॉक्टर युकाको फुकुशिमा इन उंगलियों को बनाती हैं। ताकि जिन लोगों की उंगलियां किसी वजह से कट जाती हैं, उन्हें नई उंगलियां लगाई जा सकें।लेकिन इसका इस्तेमाल फर्जी मतदान में भी हो सकता है, ये किसी ने नहीं सोचा होगा।

... तो क्या काट ढूंढ लिया?

खैर, इन उंगलियों को देखकर तो यही माना जा सकता है कि चुनाव आयोग स्वच्छ चुनाव के जितने भी प्रयास कर ले, लोगों ने उसका काट ढूंढ लिया है। हालिया मामला तो यही कहता है। वैसे newstrack.com इन उंगलियों से फर्जी मतदान की खबर की पुष्टि नहीं करता है।

Similar News