किसानों का हल्लाबोल- हरियाणा से किसानों का दिल्ली कूच, जायेंगे विजय घाट

बिल को लेकर किसानों द्वार की जा रही मांग को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर सही ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है।;

Update:2020-10-02 11:16 IST
किसानों का हल्लाबोल- गांधी जयंती पर सरकार को घेरने की तैयारी, रोकेंगे रेल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का आन्दोलन अभी जारी है। कृषि बिल को लेकर किसानों का गुस्सा अभी कम नहीं हो रहा है। किसानों ने सरकार को घेरने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। शुक्रवार को भी पंजाब में किसानों ने रेल रोको अभियान को जारी रखने का फैसला लिया है, साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी विरोध होगा। किसानों की मांग है कि सरकार MSP देने की बात भी बिल में शामिल करे।

किसानों को खून के आंसू रुला रही मोदी सरकार- सोनिया

बिल को लेकर किसानों द्वार की जा रही मांग को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर सही ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को खून के आंसू रुला रही है। सोनिया ने पूछा कि किसानों की रक्षा कौन करेगा, क्या सरकार ने इस बारे में सोचा है?

LIVE Updates...

कुंडली बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने से किसान गुस्से में

-शुक्रवार को भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुंडली बॉर्डर के रास्ते लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल जा रहा था।

-प्रतिनिधिमंडल में सोनीपत के किसानों के साथ-साथ पंजाब के किसान भी शामिल थे। लेकिन कुंडली बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस ने किसानों को रोक दिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया।

-कुंडली बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने से किसान गुस्से में आ गए। किसानों ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस से लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल तक जाने की मंजूर ली थी।

-किसानों का लक्ष्य सिर्फ शास्त्री जी की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देना था। किसान वहां किसी भी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन आदि नही करना चाहते हैं।

ये भी देखें:ओवैसी जी, अब तो बंद करो कोर्ट का अनादर करना

हरियाणा से किसानों का दिल्ली कूच

हरियाणा से एक बार फिर किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया है। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के विजय घाट के लिए निकले हैं, जहां लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। लेकिन कुंडली बॉर्डर के पास ही पुलिस ने किसानों को रोक लिया है।

2 अक्टूबर 2018 को यहां पर आंदोलन हुआ था

-गाजियाबाद में आज किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं। 2 अक्टूबर 2018 को यहां पर आंदोलन हुआ था, उसके दो साल पूरा होने पर किसानों ने यज्ञ करने की बात कही है। गाजियाबाद में यूपी गेट के पास भारी पुलिसबल तैनात है।

राहुल गांधी का वार-इज़्ज़त और अपनी मेहनत की सही कमायी मिलनी ही चाहिए

-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि इस देश के मज़दूर-किसान का परिश्रम आत्मनिर्भरता का सबसे उम्दा उदाहरण है। उन्हें इज़्ज़त और अपनी मेहनत की सही कमायी मिलनी ही चाहिए। जय श्रमिक जय जवान जय किसान!

ये भी देखें: PM मोदी देंगे संदेश, वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

पांच अक्टूबर के बाद आगे का फैसला

पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले नौ दिनों से पटरी पर बैठी है। कमेटी के सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमारा ये प्रदर्शन पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा और तभी आगे का फैसला होगा।

कल से राहुल गांधी का हल्ला बोल

तीन अक्टूबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे। हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा।

ये भी देखें: ट्रंप का दावाः बिडेन को दी पहली मात, अब बहस का प्रारूप बदलने की तैयारी

पंजाब में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे

पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं। यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है। बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News