Nitin Gadkari: कर्नाटक की जेल से कुख्यात गैंगस्टर ने दी थी गडकरी को धमकी, नागपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Nitin Gadkari: नागपुर पुलिस के मुताबिक गडकरी को कर्नाटक की बेलगावी में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा ने धमकी भरे कॉल किए थे।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2023-01-15 08:52 IST

Nitin Gadkari (Social Media)

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में किए गए धमकी भरे कॉल के संबंध में नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नागपुर पुलिस के मुताबिक गडकरी को कर्नाटक की बेलगावी में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा ने धमकी भरे कॉल किए थे। इस मामले में आगे की जांच पड़ताल के लिए नागपुर पुलिस की टीम बेलगावी के लिए रवाना हो चुकी है। नागपुर पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर ने जेल के अंदर से ही गडकरी को धमकी भरे कॉल किए थे।

नागपुर पुलिस के खुलासे के बाद बेलगावी जेल प्रशासन भी हरकत में आ गया है। आरोपी गैंगस्टर के पास से एक डायरी बरामद की गई है। नागपुर पुलिस गैंगस्टर को रिमांड पर लेने की कोशिश में जुट गई है। उसे नागपुर लाकर आगे की पूछताछ करने की तैयारी है।

बीएसएनएल नंबर से गडकरी को तीन बार धमकी 

केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी दिए जाने के संबंध में नागपुर पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि कर्नाटक की बेलगावी जेल से कुख्यात जयेश कांथा ने गडकरी के दफ्तर में तीन बार फोन करके धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच पड़ताल के लिए नागपुर पुलिस की टीम बेलगावी रवाना हो चुकी है।

नागपुर पुलिस का कहना है कि बीएसएनल नंबर से नितिन गडकरी के दफ्तर में शनिवार को तीन बार धमकी भरे कॉल किए गए। बेलगावी जेल से कुख्यात गैंगस्टर ने 11:25 बजे, 11:32 बजे और फिर तीसरी बार 12:32 बजे कॉल किया। नागपुर पुलिस की ओर से बीएसएनएल से कॉल रिकॉर्ड भी मांगा गया है।

धमकी के बाद गडकरी की सुरक्षा बढ़ी

नागपुर के पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने बताया कि धमकी दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके आवास की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही उनके कार्यक्रम स्थलों पर भी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की अपराध शाखा कॉल डिटेल रिकॉर्ड पर काम करेगी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बेलगावी जेल से कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए नितिन गडकरी को धमकी दी। गैंगस्टर ने गडकरी को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फिरौती की भी मांग की।

नागपुर पुलिस के खुलासे के बाद बेलगावी जेल प्रशासन ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नागपुर पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की मांग की है। नागपुर पुलिस का कहना है कि यह गंभीर मामला है और आगे की जांच पड़ताल के लिए आरोपी को महाराष्ट्र लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

Tags:    

Similar News