धर लिए गए गौरक्षा हिंदू दल के अध्यक्ष, अब जेल में मनेगी दिवाली

Update: 2017-09-23 13:22 GMT

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मांस के दुकानों पर दिए गए भड़काऊ बयानों को लेकर बादलपुर पुलिस ने शनिवार को गौरक्षा हिंदू दल के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी देखें: UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर को, राजधानी में बनाए 110 परीक्षा केंद्र

एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि गौरक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर अपने कुछ साथियों के साथ मांस की दुकानों को जबरन बंद करवाएंगे। वह पहले भी मीडिया में मांस की दुकानों को लेकर भड़काऊ बयानबाजी कर चुके हैं, जिसके कारण सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की स्थिति बन गई थी।

ये भी देखें: वही शहर..वैसा ही हादसा! जब कॉलेज से निकली छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने किया हमला

अधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में सांप्रदायिक माहौल एवं कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वेद नागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऐसे अन्य असामाजिक तत्वों की तलाश कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News