Atul Subhash Case Update: निकिता के लिए किसी दूसरे शख्स को पैसे भेजता था अतुल, कोर्ट दस्तावेज से हुआ खुलासा
Atul Subhash Case Update: अतुल सुभाष केस में जौनपुर कोर्ट से सामने आये दस्तावेज में बड़ा खुलासा हुआ है।;
Atul Subhash Case Update: अतुल सुभाष केस में जौनपुर फैमिली कोर्ट से बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें खुलासा हुआ है कि अतुल सुभाष निकिता सिंघानिया को जिस अकाउंट पर पैसा भेजता था वो किसी और के नाम से था। अतुल सुभाष ने भी अपनी वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि वो जिस अकाउंट पर पैसे भेजता है वो कोई आरजे सिद्दीकी है, जिसे वो नहीं जानता। और उसका एड्रेस लखनऊ का है। जौनपुर कोर्ट से मिले दस्तावेज में भी यह बताया गया है कि अतुल सुभाष निकिता को पैसे भेजता था लेकिन आरजे सिद्दीकी नाम के अकाउंट में।
जानकारी के लिए बता दें कि अतुल ने वीडियो में कहा था कि आरजे सिद्दीकी का एड्रेस लखनऊ का है। और उसे उस शख्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। जिसपर निकिता सिंघानिया की प्रतिक्रिया भी आई थी। जिसमे निकिता ने कहा था मेरा किसी आरजे सिद्दीकी नाम के शख्स से और न ही लखनऊ से कोई लेना-देना है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कि आखिर ये आरजे सिद्दीकी है कौन?
निकिता सिंघानिया ने पुलिस को क्या बताया
निकिता सिंघानिया इस समय बेंगलुरु जेल में बंद है। जहाँ उनसे इस केस से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान निकिता ने पुलिस ने कहा कि उसकी साढ़े तीन साल से अतुल से डायरेक्ट कभी बात नहीं हुई है। उनका सामना कोर्ट में ही हुआ है। निकिता ने आगे कहा कि वो अतुल की हरकतों से परेशान होकर मायके लौटी थी। उसके ससुराल वाले और अतुल उससे दहेज़ की मांग करते थे। अतुल अपनी सारी सैलरी अय्याशी में उड़ा देते थे. उनकी तीन गर्लफ्रेंड थीं. अपनी सैलरी खत्म होने के बाद वो मेरी सैलरी भी खत्म कर देते थे. फिर मैं मां से जो पैसा मंगवाती थी, अतुल उसे भी मुझसे छीन लेते थे।
निकिता ने आगे कहा कि अतुल उसके साथ मारपीट और टॉर्चर करते थे। जिसके चलते वो जौनपुर आ गई थी। निकिता ने कहा कि अगर मुझे अतुल से पैसे ही हड़पने होते तो मै उसे क्यों छोड़ती। मैं वहीं साथ में रहकर उनसे पैसे हड़पती रहती। लेकिन मैं उसे छोड़कर दिल्ली आ गई थी अपनी नौकरी करने के लिए।
मेंटेनेंस के पैसे को लेकर क्या बोली निकिता सिंघानिया
बेंगलुरु पुलिस को निकिता सिंघानिया ने बताया कि वो अतुल सुभाष से मेंटेनेंस की डिमांड इसीलिए कर रही थी क्योंकि उसकी पूरी सैलरी फ़्लैट के पेमेंट में चली जाती थी। और उसे बच्चे को अकेले पालने में दिक्कत होती थी। इसीलिए उसने बच्चे के लिए मेंटेंनेस की डिमांड की थी।
बता दें कि इस समय अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया बेंगलुरु की जेल में बंद है। कोर्ट की तरफ से निकिता, अतुल की सास और साले को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जिनकी न्यायिक हिरासत 30 दिसम्बर को होगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। अभी फिलहाल बेंगलुरु पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।