जी के गोस्वामी बने CBI में ज्वाइन्ट डायरेक्टर, कई High profile केस हैण्डिल कर चुके हैं
यूपी कैडर के आईपीएस अफ़सर डॉ गजेन्द्र कुमार गोस्वामी को सीबीआई में ज्वाइन्ट डायरेक्टर बनाया गया है। सीबीआई में कई हाई प्रोफ़ाइल केस हैण्डिल कर चुके गोस्वामी 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। डॉ गोस्वामी 27 जुलाई 2013 से सीबीआई में तै;
लखनऊ : यूपी कैडर के आईपीएस अफ़सर डॉ गजेन्द्र कुमार गोस्वामी को सीबीआई में ज्वाइन्ट डायरेक्टर बनाया गया है। सीबीआई में कई हाई प्रोफ़ाइल केस हैण्डिल कर चुके गोस्वामी 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। डॉ गोस्वामी 27 जुलाई 2013 से सीबीआई में तैनात हैं।
लखनऊ, वाराणसी और मुरादबाद समेत कई बड़े ज़िलों में कप्तान रहे जी के गोस्वामी ने अपराध अनुसंधान पर 4 किताबे लिखी हैं। इस के साथ ही अपराध अनुसंधान पर कई रिसर्च भी कर चुके हैं। डॉ गोस्वामी 20 जुलाई 2020 तक ज्वाइन्ट डायरेक्टर के तौर पर सीबीआई में काम करेंगे।