गोवा में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, पर्रिकर भी मैदान में
गोवा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार (23 अगस्त) को जारी है। मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है।
पणजी: गोवा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार (23 अगस्त) को जारी है। मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है।
पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर, कांग्रेस के गिरीश चोडंकर और गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर के खिलाफ पणजी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें .... AAP की AAP से जंग : दिल्ली की बवाना सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
वहीं, वालपोई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से विश्वजीत राणे चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने कांग्रेस विधायक रवि नायक के बेटे रॉय नायक हैं।
पणजी सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक सिद्धार्थ कुनसोलियंकर और वालपोई में कांग्रेस विधायक राणे के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं।