राम मंदिर में सोने की ईंट: क्या बाबर के वंशज करेंगे अपना वादा पूरा?
जब अयोध्या मामले की सुनवाई चल रही थी तब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की इच्छा जाहिर की थी। तुसी ने कहा था कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो उनका परिवार इसकी पहली ईंट रखेगा।;
लखनऊ: अयोध्या की विवादित जमीन का वाजिब उत्तराधिकारी बताने वाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह जफर और अकबर का वंशज बताते हैं। उनके अनुसार वे जाफर की छठी पीढ़ी से आते हैं। बता दें कि जब अयोध्या मामले की सुनवाई चल रही थी तब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की इच्छा जाहिर की थी। तुसी ने कहा था कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो उनका परिवार इसकी पहली ईंट रखेगा।
अब जबकि आज अयोध्या मामले की सुनवाई आज पूरी हो गयी और फैसला आ चुका है और विवादित जमीन 2.77 एकड़ जमीन पर ही राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाया जा चुका है। आज वो मौका आ गया है कि आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज हबीबुद्दीन तुसी अपना वादा निभाएं।
ये भी देखें : राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला, जानिए दूसरे पक्ष के पास क्या है विकल्प
अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस का पक्षकार बनने की भी मांग की थी
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि हम मंदिर की नींव के लिए सोने की ईंट दान में देंगे। यहां तक कि तुसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस का पक्षकार बनने की भी मांग की थी, हालांकि उनकी याचिका स्वीकार नहीं हुई थी।
दिए गए एक इंटरव्यू में तुसी ने दावा किया था कि जिस राम जन्मभूमि को लेकर विवाद चल रहा था । उसके मालिकाना हक के कागजात किसी भी पक्ष के पास नहीं हैं।
ऐसे में उन्होंने कहा था कि मुगल वंश का वंशज होने के नाते वे अदालत के सामने अपनी बात कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ अदालत के सामने अपने विचार रखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी मांग किया था कि सिर्फ एक बार ही सही कोर्ट उनकी बात सुन ले।
ये भी देखें : इकबाल अंसारी के घर के बाहर लगी पुलिस
तुसी का दावा, बाबर ने सिर्फ मुस्लिम सैनिकों को नमाज पढ़ने के लिए जगह दी थी। तुसी ने बताया था कि 1529 में प्रथम मुगल शासक बाबर ने अपने सैनिकों को नमाज पढ़ने की जगह देने के लिए बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था।
यह स्थान सिर्फ सैनिकों के लिए था और किसी को यहां नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं थी। हालांकि उन्होंने इस बहस में पड़ने से इंकार किया कि इससे पहले यहां पर क्या था। लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू उस जगह को भगवान राम का जन्मस्थान मानकर उसमें आस्था रखते हैं तो वे एक सच्चे मुस्लिम की तरह उनकी भावना का सम्मान करेंगे।
मंदिर के लिए जमीन दान करने की भी की थी पेशकश
जब तुसी से जमीन के मालिकाना हक के कागजात होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा था कि भले ही उनके पास भी इसके मालिकाना हक के कागजात न हों लेकिन मुगल वंश के उत्तराधिकारी होने की हैसियत के चलते वे इस जमीन के मालिक माने जा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह जमीन मिलती है तो वह उसे मंदिर निर्माण के लिए दान कर देंगे।
ये भी देखें : बमों की प्रदर्शनी: पाकिस्तान ने करतारपुर कोरिडोर में भारत के हमले को ऐसे किया याद
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले का फैसला कर दिया है। इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने इस मामले की सुनवाई किया है। इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नज़ीर भी शामिल है।
यह पूरा विवाद 2.77 एकड़ जमीन को लेकर था।