सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, 40,000 के पार हुआ गोल्ड, जानें नई कीमत

सोने के गहने खरदीने वालों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि सोने की कीमत 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से पार कर गई है। देश के सर्राफा बाजार में सोने के रिकॉर्ड उंचाई छूने के पीछे मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी है।

Update:2019-08-26 17:48 IST

मुंबई: सोने के गहने खरदीने वालों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि सोने की कीमत 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से पार कर गई है। देश के सर्राफा बाजार में सोने के रिकॉर्ड उंचाई छूने के पीछे मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी है।

सोमवार को सर्राफा बाजा में सोना 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिकने लगा और चांदी का भाव 46,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया।

यह भी पढ़ें...यहां बिकता है दूल्हा, खरीदते हैं मां-बाप, तब मिलता है बेटी को उसका ससुराल….

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, गुलाबी शहर जयपुर और सोने के सबसे बड़े बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (तीन फीसदी जीएसटी के साथ) से ऊपर हो गया।

सोने की कीमत में 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की तेजी दर्ज की गई और चांदी में भी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी आई।

मुंबई में 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव सोमवार को 40,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 38,770 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना देश की आर्थिक राजधानी में पिछले सत्र के 38,720 रुपये से बढ़कर 39,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

यह भी पढ़ें...जानिए कौन हैं इरमीम? जिसकी आज हर चौक-चौराहे पर हो रही चर्चा

मुंबई में चांदी का भाव 45,015 रुपये से बढ़कर 46,380 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। जयपुर में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,020 रुपये और 39,900 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

अहमदाबाद में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,000 रुपये और 39,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। उपर्युक्त भाव में जीएसटी शामिल है।

यह भी पढ़ें...ट्रंप के सामने PM मोदी की खरी-खरी, कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा, किसी की जरूरत नहीं

जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार गहराने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल आया है।

Tags:    

Similar News