नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में एल्विस गोम्स को सीएम का चेहरा बनाया है।
गोम्स आईएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने जेल आईजी पद से इस्तीफा दे दिया था। एक अक्टूबर को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। आपको बता दें गोवा में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। गोम्स गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि गोम्स को गोवा में प्रशासन चलाने को 20 साल का अनुभव है और वो प्रदेश के सबसे ईमानदार अधिकारियों में से एक रहे हैं। उन पर किसी तरह के भ्रष्टाचार कोई आरोप नहीं हैं। यह गोवा की जनता अच्छी तरह से जानती है।
उन्होंने कहा कि गोम्स ने गोवा को बचाने के लिए ही अपनी नौकरी छोड़ी है। हम उम्मीद करते हैं कि जनता उन्हें मुख्यमंत्री जरूर बनाएगी।
गोम्स के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो ने जमीन घोटाले में एक केस दर्ज किया है। वहीँ गोम्स ब्यूरो के आरोपों को सिरे से नकारते है और उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा खंडपीठ में अपील भी की है।