370 हटते ही इनको मिली दुल्हनिया, जम्मू की बेटी बनी राजस्थान की बहू
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की बेटी राजस्थान के श्रीगंगानगर की बहू बन गई है। यह 370 हटाये जाने के बाद होने वाली पहली शादी है।;
लखनऊ डेस्क: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की बेटी राजस्थान के श्रीगंगानगर की बहू बन गई है। यह 370 हटाये जाने के बाद होने वाली पहली शादी है।
जम्मू की रहने वाली कामिनी राजपूत ने श्रीगंगानगर जिले की पुरानी आबादी में रहने वाले अक्षय कुक्कड़ से शादी रचाई है।
पढ़ें...
कश्मीर: डिविजनल कमिश्नर ने मुहर्रम की तैयारियों का लिया जायजा
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
कैबिनेट की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के हालात पर प्रेजेंटेशन दिया
परिजनों की मौजूदगी में हुई शादी:
परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में विवाह पंजीकरण कराया।
पहली बार श्रीगंगानगर में जम्मू की कोई बेटी बहू बनकर आई है। अक्षय कुक्कड़ करीब दो साल पहले दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब कर रहे थे।
जिस मकान में वह रह रहे थे, वहां अक्षय की मुलाकात पड़ोसी जम्मू की रहने वाली कामिनी नाम की लड़की से हुई।
पढ़ें... कश्मीरः जुबान प्यारी या जान?
मुलाकातें प्यार में बदल गयीं:
कामिनी दिल्ली में रहने वाली अपनी बुआ से मिलने आई थी।
अक्षय की मानें तो दोनों के बीच हुईं कुछ मुलाकातें प्यार में बदल गईं, लेकिन कामिनी के जम्मूवासी होने के चलते शादी में बाधाएं आ रही थीं।
कामिनी और अक्षय ने बताया कि हाल ही में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उनके बीच फिर से शादी करने की उम्मीदें जागीं।
पढ़ें... कश्मीर: मोदी का मंत्री समूह, तैयार होगा विकास का ब्लूप्रिंट
मोदी सरकार के फैसले का स्वागत:
पिछले दिनों सभी संशय साफ होने के बाद दोनों के परिजनों ने एक-दूसरे से बातचीत की।
तब सहमति बन गई। अक्षय कुक्कड़ और कामिनी राजपूत शादी के बंधन में बंध गए।
इस फैसले से इनके परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं, गंगानगर में भी उनकी शादी की काफी चर्चा है। दोनों ने मोदी सरकार के फैसले का स्वागत भी जताया है।