लॉन्च हुआ सैटलाइट GSAT-11, इंटरनेट की स्लो स्पीड होगी बीते जमाने की बात

देश के सबसे वज़नी सैटलाइट GSAT-11 को लॉन्च कर दिया गया है। 5,854 किग्रा के इस सैटलाइट को सुबह यूरोपियन स्पेस एजेंसी फ्रेंच गयाना से लॉन्च किया गया। GSAT-11 कम्युनिकेशन सैटलाइट है, जो देश में इंटरनेट की स्पीड को बेहतर करेगा।

Update:2018-12-05 08:41 IST

नई दिल्ली : देश के सबसे वज़नी सैटलाइट GSAT-11 को लॉन्च कर दिया गया है। 5,854 किग्रा के इस सैटलाइट को सुबह यूरोपियन स्पेस एजेंसी फ्रेंच गयाना से लॉन्च किया गया। GSAT-11 कम्युनिकेशन सैटलाइट है, जो देश में इंटरनेट की स्पीड को बेहतर करेगा।

ये भी देखें : बड़ा झटका: आठवें नैविगेशन सैटलाइट IRNSS-1H की लॉन्चिंग विफल

जानिए GSAT-11 की खास बातें

1- GSAT-11 से हर सेकंड 100 गीगाबाइट से भी अधिक की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी सहायता से हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी 14 गिगबाइट/सेकेंड डेटा ट्रांसफर स्पीड संभव है।

2- इसमें 40 ट्रांसपोंडर कू-बैंड और का-बैंड फ्रीक्वेंसी में है।

3- इससे देश के भौगोलिक क्षेत्र को कवर किया जा सकेगा।

4- इसमें 4 उच्च क्षमता वाले थ्रोपुट सैटलाइट हैं, जो अगले साल से देश में हर सेकंड 100 गीगाबाइट से ऊपर की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देंगें।

ये भी देखें : ISRO ने हासिल की बड़ी कामयाबी, एक साथ लॉन्च किए 31 सैटलाइट्स

Tags:    

Similar News