गेमिंग जोन अग्निकांड के बाद एक्शन में गुजरात सरकार, 6 IPS अधिकारियों के तबादले

6 IPS Suspended in Gujarat: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के बाद गुजरात सरकार ने एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए 6 आईपीएस ऑफिसर का तबादला कर दिया है।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-27 20:11 IST

6 IPS Suspended in Gujarat: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के बाद गुजरात सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आईपीएस अधिकारी के तबादले किया है। इससे पहले आज दोपहर राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए छह अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। राजकोट नगर निगम के दो अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी और टाउन प्लानर गौतम जोशी को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही सड़क एवं निर्माण विभाग के दो अधिकारी एडिशनल इंजीनियर पारस कोठिया और डिप्टी इंजीनियर एम आर सुमा को भी सस्पेंड किया गया। वहीं, पुलिस विभाग के दो अधिकारी इंस्पेक्टर एन आर राठौड़ और इंस्पेक्टर वी आर पटेल पर गाज गिरी है।


इन 6 आईपीएस ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई

आज देर शाम गुजरात सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 IPS ऑफिसर का तबादला कर दिया। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनके नाम सहित जानकारी नीचे दी गई है। 

1. राजू भार्गव, पुलिस कमीश्नर, राजकोट। अभी इनकी नई पोस्टिंग के लिए इंतजार किया जा रहा है।

2. ब्रजेश कुमार झा, स्पेशल कमीश्नर ऑफ पुलिस, अहमदाबाद सीटी। इन्हें राजू भार्गव की जगह राजकोट का पुलिस कमीश्नर बनाया गया है।

3. विधि चौधरी, एडिशनल पुलिस कमीश्नर, राजकोट सीटी। नई पोस्टिंग के लिए इंतजार किया जा रहा।

4. महेंद्र बग्रीया, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, कच्छ-भुज (पश्चिमी)। इन्हें विधी चौधरी की जगह एडिशनल पुलिस कमीश्नर, राजकोट सीटी के रूप में तैनात किया गया है।

5. डॉ. सुधीर कुमार जे देसाई, डिप्टी पुलिस कमीश्नर, राजकोट सीटी, जोन 2। अभी नई पोस्टिंग नहीं हुई है।

6. जगदीश बनगरवा, वडोदरा केंद्रीय कारागार सुप्रीटेंडेंट, डॉ. सुधीर कुमार जे देसाई की जगह डिप्टी पुलिस कमीश्नर, राजकोट सीटी, जोन 2 के रूप में तैनाती मिली है। 

बता दें, यह नोटिस भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से जारी किया गया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाएगा।

Tags:    

Similar News