गुजरात: वड़ोदरा- होटल में सेप्टिक टैंक साफ करने में 4 सफाई कर्मियों समेत 7 लोगों की मौत

गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की शनिवार को मौत हो गई।;

Update:2019-06-15 12:21 IST

वड़ोदरा: गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की शनिवार को मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि वड़ोदरा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फर्तिकुई गांव में स्थित एक होटल में यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें....विधानसभा घेरने जा रहे सफाईकर्मियों को पुलिस ने रोका, मांगों के लिए किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

हादसे में मारे गए लोगों में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं।

जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा, ‘‘जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए। सभी की दम घुटने से मौत हो गई।’’

सफाई कर्मचारी को 48 किस्म के सुरक्षा संसाधन मुहैया करवाने का प्रावधान किया गया है।जिनमें ब्लोअर के लिए एयर कंप्रेसर, गैस मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, हाथ के दस्ताने आदि हैं।

 

(भाषा)

Tags:    

Similar News