गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों पर वोटिंग कल, पाटीदार और ओबीसी मतदाता होंगे अहम
गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए कल मतदान होगा। इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ कांग्रेस ने काफी जोर लगा रखा है क्योंकि इन सीटों पर पाटीदार, ओबीसी, राजपूत और आदिवासी मतदाता अहम भूमिका में है। दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों में 40 सीटें मध्य गुजरात और 53 सीटें उत्तरी गुजरात की हैं। मोदी के गृहनगर वडनगर की सीट पर भी दूसरे चरण में ही मतदान होना है। दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मोदी गुरुवार को फिर गुजरात पहुंचने वाले हैं।;
अंशुमन तिवारी
अहमदाबाद: गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए कल मतदान होगा। इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ कांग्रेस ने काफी जोर लगा रखा है क्योंकि इन सीटों पर पाटीदार, ओबीसी, राजपूत और आदिवासी मतदाता अहम भूमिका में है।
दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों में 40 सीटें मध्य गुजरात और 53 सीटें उत्तरी गुजरात की हैं। मोदी के गृहनगर वडनगर की सीट पर भी दूसरे चरण में ही मतदान होना है। दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मोदी गुरुवार को फिर गुजरात पहुंचने वाले हैं।
दूसरे चरण में कांग्रेस को काफी उम्मीदें
दूसरे चरण की सीटों से कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इसी इलाके में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर ने कई रैलियां की थीं। इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस का समर्थन किया है। इस कारण कांग्रेस को उम्मीद है कि इन दोनों युवा नेताओं के समर्थन से कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देने की उम्मीद पाल रखी है। दूसरे चरण की 14 सीटें एसटी के लिए और 6 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया था। बीजेपी को इस चरण में 52 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस 39 जीतने में कामयाब हुई थी।
मोदी की पुरानी सीट मणिनगर भी दूसरे चरण में
दूसरे चरण की 93 सीटों पर बीजेपी ने भी काफी मेहनत की है क्योंकि उसे पता है कि कांग्रेस को हराने के लिए इस चरण की सीटें काफी अहम हैं। उत्तरी और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर ओबीसी मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 40 प्रतिशत ओबीसी मतदाता किसी भी पार्टी की जीत या हार की कहानी लिखेंगे। अहमदाबाद में भी दूसरे चरण में ही मतदान होना है। अहमदाबाद की 16 सीटों पर बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया था और 14 सीटें जीत ली थीं। कांग्रेस सिर्फ दो सीटें जीतने में कामयाब हो सकी थी। यहीं की मणिनगर सीट से 2002 से 2014 तक नरेंद्र मोदी विधायक रहे हैं। इसलिए बीजेपी के लिए यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है। बीजेपी इस इलाके पर विशेष फोकस कर रही है।
मोदी अहमदाबाद में करेंगे मतदान
दूसरे चरण में मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को फिर गुजरात पहुंच रहे हैं। वे अहमदाबाद में रनिप के निशान विद्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र नारनपुरा में मत डालेंगे। राज्यसभा सदस्य बनने के लिए उन्होंने अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी थी। गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेपी के अन्य राज्यसभा सदस्य अरुण जेटली भी अहमदाबाद के वेजलपुर में वोट डालेंगे। पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी अहमदाबाद के खानपुर क्षेत्र में मतदान करेंगे।