#PMMODI LIVE: वो झूठे वादों से किसानों को बहलाने की कोशिश कर रहे
पीएम नरेंद्र मोदी गुरदासपुर में रैली, जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने इस दौरान उन्होंने कहा, एनडीए सरकार पंजाब को विकासित करने के लिए प्रतिबद्ध है, देश को मजबूत करने में हमारी सरकार जुटी हुई है। एनडीए सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया है।
गुरदासपुर : पीएम नरेंद्र मोदी गुरदासपुर में रैली, जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने इस दौरान उन्होंने कहा, एनडीए सरकार पंजाब को विकासित करने के लिए प्रतिबद्ध है, देश को मजबूत करने में हमारी सरकार जुटी हुई है। एनडीए सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया है। यहां डेरा बाबा से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सभी सुविधाओं से युक्त कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
क्या बोले मोदी
गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है। लिहाज़ा साल 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा: पीएम मोदी
ये भी देखें : मौसमी चटर्जी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं लोकसभा
जिनका इतिहास हजारों सिखों की हत्या का हो, सिखों के हत्या के आरोपियों को मुख्यमंत्री भी बनाया, ऐसे लोगों से पंजाब समेत हर राज्य को सर्तक रहने की जरूरत है: पीएम मोदी
हम सभी के आदरणीय सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के मार्गदर्शन में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी दोनों साथ मिलकर चल रहे हैं: पीएम मोदी
अगले वर्ष गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म-जयंति आने वाली है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि गुरु नानक जी ने जो संदेश दिया- “किरत करो, नाम जपो, वंड शको” इसको दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए: पीएम मोदी
जो दशकों तक किसानों के दर्द का इलाज नहीं ढूंढ पाए वो एक बार फिर झूठे वादों से किसानों को बहलाने की कोशिश कर रहे हैं: पीएम मोदी
ये भी देखें :योगी सरकार ने किया 9 IAS अधिकारियों का तबादला, मुरादाबाद के कमिश्नर बने यशवंत राव
कांग्रेस ने पंजाब में डेढ़ साल में सिर्फ 3400 करोड़ का कर्जमाफ किया है: पीएम मोदी
जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हो, जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वन्दे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हो: पीएम मोदी
किसानों ने कांग्रेस पर भरोसा करने का परिणाम भुगतना पड़ा, 2008-2009 में देश के किसानों पर 6 लाख करोड़ का कर्ज था लेकिन असल में सिर्फ 6 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ हुआ: पीएम मोदी
देश को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है कांग्रेस, किसानों के पास न तो बैंक खाते थे, न ही पक्के गर थे और न शौचालय थे बल्कि एनडीए की सरकार शुरुआत से ही बच्चों की पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को पढ़ाई और किसान को सिंचाई उपलब्ध कराने का काम कर रही है : पीएम मोदी