अहमदाबाद : लगता है इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी बनाम युवा होने जा रहा है। कांग्रेस भले ही बीजेपी के मुकाबले खड़ी हो। लेकिन जिस तरह से पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अघोषित तरीके से हार्दिक पटेल को चुनावी कमान सौंप दी है। उससे ये चुनाव अलग रंग ले चुका है।
सिर्फ पाटीदार ही नहीं अन्य वर्ग के युवा भी समर्थन में सामने आ रहे हैं। ये वो युवा चेहरे हैं जो अपने वर्ग में जनाधार भी रखते हैं। हार्दिक चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं। हार्दिक की जनसभा में हजारों युवक युवती नजर आते हैं, जो राजनैतिक गलियारे में बदलाव की आहट के तौर पर देखा जाने लगा है।
ये भी देखें: गुजरात चुनाव : अबतक किसने जमाया सिंहासन पर आसन, मेहता से रुपानी तक
चर्चित एमएस यूनिवर्सिटी में इस बार बीजेपी या कांग्रेस का जोर नहीं बल्कि हार्दिक पटेल का नाम चर्चा में है। यूनिवर्सिटी की जनरल सेकेट्री चुनी गई प्रियंका पटेल हार्दिक की मुहबोली बहन हैं। प्रियंका हार्दिक के बीजेपी विरोधी आंदोलन को कैंपस में हवा दे रही है। प्रियंका के साथ सैकड़ों छात्र हार्दिक के आंदोलन को धार देने में जुटे हैं। ये कैंपस के साथ ही अन्य इलाकों में भी प्रचार का काम कर रहे हैं।
प्रियंका का कहना है कि हार्दिक की सोच और हिम्मत के साथ ही उनकी युवाओं को लेकर लड़ी गई लड़ाई से वो प्रभावित हैं। ये काबिले-तारीफ है कि हार्दिक ने कम उम्र में ही इस बड़ी चुनौती को बखूबी संभाला है। प्रियंका और उनके सैकड़ों साथी जल्द ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रचार के लिए निकलने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक राज्य के सभी विश्वविद्यालय और छोटे-बड़े महाविद्यालय प्रियंका के संपर्क में हैं। एक दो दिन में वहां के साथी भी इस मुहीम का हिस्सा बनेंगे।
�