अहमदाबाद : बीजेपी ने गुजरात में इस बार लगातार किसी तरह छठी बार सरकार तो बना ली लेकिन सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच चल रही अनबन की चर्चा के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दे दिया। हालांकि, उन्होंने ये भी शर्त रखी कि यदि नितिन पटेल बीजेपी के दस विधायकों के साथ कांग्रेस में आते हैं तो उन्हें सम्मानजनक पद दिया जाएगा और वे इसके लिए कांग्रेस हाईकमान से बात करेंगे।
हार्दिक पटेल ने कहा कि वो नितिन पटेल के लिए कांग्रेस पार्टी से बात करेंगे ताकि उन्हें सही जगह मिले और उनके साख पर कोई सवाल ना उठे। अगर नितिन भाई 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने को तैयार हो जाते हैं, तो कांग्रेस में उन्हें उपयुक्त पद देने की बात की जाएगी। हार्दिक ने ये बात शुक्रवार को बोटाड में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की बैठक से पहले कहीं।
गुजरात में सरकार बनने के महज तीन दिन बाद ही विजय रूपाणी और नितिन पटेल के बीच अनबन की खबर आने लगी और साथ में विधायक भी अपनी नाराजगी जताने लगे हैं। दोनो नेताओं के बीच अनबन का कारण विभागों के बंटवारे को लेकर माना जा रहा है।
सरकार के शपथ लेने के बाद से तनातनी की खबरें आ रही हैं। रूपाणी, पटेल और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी विवाद को निपटाने के लिए सीएम आवास पर पिछले गुरूवार 28दिसम्बर को मिले। इस कारण पहली कैबिनेट बैठक में नए मंत्रियों को करीब 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
नितिन पटेल विभागों के वितरण से खुश नहीं हैं। वो गृह और शहरी विकास मंत्रालय चाहते थे, जो उन्हें नहीं मिला। पटेल को सड़क एवं भवन, हेल्थ एवं फैमिली, नर्मदा, कल्पसार, चिकित्सा और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
वडोदरा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने भी विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सामने वडोदरा से एक भी विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी है।