कांवड़ यात्रा में गोल्डन बाबा : रिकार्ड तोड़ 20 किलो सोना पहन कर करतें यात्रा
नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा पर निकले गोल्डन बाबा इस बार पिछले बार का रिकार्ड तोड़ ज्यादा सोना पहन कर यात्रा पर निकले है। सोना पहने कर कांवड़ उठाने लिए बाबा सावन भर सुर्खियों में रहतें है।इस बार बाबा 20 किलो सोना पहन कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगे।
इस बार भी वो वापस अपनी 25वीं कांवड़ यात्रा में भाग लेने आ गए हैं। लेकिन खास बात यह है कि पिछली बार जहां उन्होंने 14.5 किलो की सोने की ज्वैलरी पहनी थी वहीं इस बार कहा जा रहा है कि वो 20 किलो का सोना पहनकर कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। इतने सोने की बाजार कीमत आंकी जाए तो यह करीब 6 करोड़ रुपए है।
बाबा का असली नाम तो बिटटू भगत है लेकिन बाबा जूना अखाड़े से महंत गोल्डन पुरी महाराज बनाए गए है। अपनी पहली यात्रा में वह पांच किलो सोने के गहने पहनकर कांवड़ लाए थे। गोल्डन बाबा के ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के पुराने हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं।