Haryana Election Voting 2024 Live: हरियाणा में तेज मतदान, शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग
Haryana Election Voting 2024 Live: मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। भाजपा और कांग्रेस के अलावा, प्रमुख प्रतिस्पर्धी दलों में आम आदमी पार्टी (आप), समाज पार्टी गठबंधन और आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-आजाद शामिल हैं।
Haryana Election Voting 2024 Live:हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में भाजपा का लक्ष्य राज्य में चुनावी जीत की हैट्रिक बनाना है, जबकि कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए है।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। भाजपा और कांग्रेस के अलावा, प्रमुख प्रतिस्पर्धी दलों में आम आदमी पार्टी (आप), समाज पार्टी गठबंधन और आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-आजाद शामिल हैं। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान जारी है। हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
पीएम मोदी ने की वोटिंग रिकॉर्ड बनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर उसमें लिखा, आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
मनु भाकर ने पहली बार डाला वोट
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने झज्जर में सुबह-सुबह पहली बार वोट डाला। भाकर ने कहा कि देश का युवा होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट करें। उन्होंने कहा कि छोटे कदमों से ही बड़े लक्ष्य हासिल किए जाते हैं। मनु भाकर ने बताया कि ये उनके जीवन का पहला मौका है जब वो वोट डाल रही हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट, बीजेपी की जीत का जताया भरोसा
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार में मतदान किया। वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल है। यहां कांग्रेस ने जो उम्मीदवार खड़ा किया है, वह बाहरी व्यक्ति है। भव्य बिश्नोई (उनके बेटे और आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार) ने यहां अच्छा काम किया है।
झज्जर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें। आज हरियाणा में रोजगार की कमी है। जो सरकार 2005 से 2014 तक सत्ता में थी, तब समाज के हर वर्ग का विकास हुआ। लेकिन पिछले 10 वर्षों से जो सरकार है, उसमें चाहे खिलाड़ी हों, किसान हों, सैनिक हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए और हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहिए।
पहलवान संगीता फोगाट ने वोट डालने के बाद कहा, मुझे खुशी है कि मैंने अपना पहला वोट बदलाव के लिए डाला है। हर कोई बीजेपी से थक गया है, हर कोई चाहता है कि इस बार सरकार बदल जाए और कांग्रेस सरकार के लिए वोट कर रहे हैं।
हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अब कुमारी सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है। कैथल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अगर चुनाव नहीं लड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं है। मेरे पास प्रदेश को आगे ले जाने का विजन है, लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जो फैसला करेंगे वही सर्वमान्य होगा। यह मैं भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और बाकी सभी साथियों की तरफ से भी कह रहा हूं।
हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70 फीसदी मतदान हुआ है। जींद में सबसे ज्यादा 27.20 प्रतिशत और पंचकूला में सबसे कम 13.46 फीसदी मतदान हुआ है।
वोट प्रतिशत रिपोर्ट
समय- सुबह 11.00 बजे
79-नूंह विधानसभा क्षेत्र - 25.4
80-फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र -23.8
81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र - 22.7
कुल: 24.1%
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। वहीं पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिलने पर कुमारी सैलजा ने कहा, बीजेपी मेरा स्वागत इसलिए करना चाहती है, क्योंकि वह हरियाणा में बहुत कमजोर है। वह मजबूत नेताओं को अपने साथ लाने के लिए कुछ भी करेगी। कुमारी सैलजा से जब पूछा गया कि कांग्रेस हरियाणा में कितनी सीटें जीतेगी, तो उन्होंने कहा कि हम सभी 90 सीटें जीतेंगे। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस जीती तो हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन होगा, कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका फैसला आलाकमान करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का निर्णय ही अंतिम होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं हरियाणा के लोगों से 100 प्रतिशत वोट डालने की अपील करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा। आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा, हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है। भाजपा 8 अक्टूबर को भारी अंतर से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार, दुष्यंत चौटाला ने अपनी पत्नी और मां के साथ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, इस बार जननायक जनहित पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन में हैं और हमें अच्छे नंबर मिलेंगे। मुझे यकीन है कि हमें पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक वोट मिलेंगे। जेजेपी और एएसपी गठबंधन की हरियाणा में अगली सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार है और मैं राज्य की जनता से अपील करता हूं कि उनका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा, इसलिए आप सभी अपने घरों से निकलें और शाम 6 बजे तक ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
सुबह-सुबह वोट डालने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट भी मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि ये मौका हरियाणा के लिए उत्सव जैसा है। विनेश ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट डालें। कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी। कांग्रेस की जीत की स्थिति में मंत्री बनने के सवाल पर फोगाट ने कहा कि मंत्री बनना न बनना मेरे हाथ में नहीं है, ये हाई कमान के हाथ में है।
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर ट्वीट कर हरियाणा के लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा आमचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में सर्वसमाज के सभी वोटर भारी संख्या में वोट डालकर सही व अच्छे लोगों को जिताएं। ताकि देश में लोकतंत्र व यहां का मानवतावादी संविधान जीवित एवं सुरक्षित बना रहे।
हिरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर थाने में बने मतदान केंद्र वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, लोगों को आज वोट डालना चाहिए। प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे। बीजेपी को जीत का भरोसा है और हम तीसरी बार राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे। भाजपा इस बार 50 से अधिक सीटें जीतेगी।