आवारा पशुओं पर टैग लगाएगी खट्टर सरकार, जुर्माना भी होगा
हरियाणा सरकार ने शनिवार को सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं पर टैग लगाने की घोषणा की। साथ ही राज्य सरकार ने यह भी कहा कि जो लोग अपने पशु सड़कों पर घूमने के लिए आवारा छोड़ेंगे, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शनिवार को सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं पर टैग लगाने की घोषणा की। साथ ही राज्य सरकार ने यह भी कहा कि जो लोग अपने पशु सड़कों पर घूमने के लिए आवारा छोड़ेंगे, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
सीएम मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं पर टैग लगाने के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया जाए।
यह भी पढ़ें ... CM खट्टर ने चाय की चुस्कियों संग Paytm से किया पेमेंट, लोगों से कहा- आप भी करें कैशलेस ट्रांजेक्शन
शहरों और गांवों में लोगों द्वारा पाले गए पशुओं पर भी टैग लगाया जाएगा, ताकि लोग उन्हें सड़कों पर घूमने के लिए आवारा न छोड़ें। खट्टर ने शनिवार को रोहतक में अपनी घोषणा के दौरान कहा, "ऐसा करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।"
कई गांवों से आवारा पशुओं को लेकर की जा रही शिकायतों पर खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार सभी आवारा पशुओं को 15 अगस्त से पहले गौशाला और नंदीशाला भेजेगी।
--आईएएनएस