हुआ जोरदार धमाका: अचानक परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, दहल उठे लोग
हरियाणा के फतेहाबाद में बृहस्पतिवार की सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। जिले के गांव बैजलपुर के एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से घर के बिजली चलित उपकरण जल गए। इसके साथ ही घर में लगी पानी की टंकी के परखच्चे उड़ गए।;
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में बृहस्पतिवार की सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। जिले के गांव बैजलपुर के एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से घर के बिजली चलित उपकरण जल गए। इसके साथ ही घर में लगी पानी की टंकी के परखच्चे उड़ गए। यहां मौसम (Weather) सुबह एकदम अचानक से बदला और बिजली गिरी। इस बारे में पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे घर में वह परिवार के साथ थे। तभी सुबह आसमान में तेज बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी। जिसके थोड़ी देर बाद तेज धमाका हुआ और पूरा का पूरा घर हिल उठा।
ये भी पढ़ें...मंदिर में भयानक धमाका: जम्मू में मच गई अफरा-तफरी, हमलावरों की खूनी साजिश
बिजली गिरने से घर को काफी नुकसान
ऐसे में सुबह बिजली की तेज आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। औऱ जब थोड़ी देर बाद उन्होंने घर जाकर संभाला तो बिजली गिरने से पूरे घर की बिजली फिटिंग जल गई थी। और घर की छत पर रखी टंकी के भी परखच्चे उड़ गए थे। भीषण तेज धमाके की आवाज सुन कर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा बिजली गिरने से घर को काफी नुकसान पहुंचा है।
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार से हरियाणा में भी असर दिखाएगा। जिसके चलते कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। ऐसे में उत्तर हरियाणा के कुछ इलाकों में 5 फरवरी की सुबह तक बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगाः आम आदमी को झटका, पेट्रोल-डीजल इतना महंगा
हल्की से मध्यम बारिश
इस बारे में मौसम विभाग के अनुसार, 4 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने पर कई जगह गरज और चमक के साथ ओलावृष्टि तक हो सकती है। 4 से 6 फरवरी तक आसमान में बादल रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार होने पर कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को गेहूं में पानी न लगाने की सलाह दी है।
साथ ही 7 फरवरी के बाद मौसम के दोबारा से खुश्क होने से रात ठंडी और दिन गर्म होने का अनुमान जताया जा रहा है। जबकि मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 4-5 फरवरी को बारिश के बाद रात का तापमान 4 से 6 डिग्री तक कम होगा। 5 से 7 फरवरी तक धुंध छाएगी।
ये भी पढ़ें...अभी-अभी भीषण हादसा: दर्जनों लोगों की मौत से हाहाकार, दहल उठा पूरा पंजाब