Sitrang Cyclone: सितरंग को लेकर भारी बारिश का अलर्ट, पुलिस और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

Sitrang Cyclone: Sitrang Cyclone: देश के कुछ हिस्सों में इस बार दिवाली में मौसम की खलल पड़ सकती है। भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है।;

Update:2022-10-23 13:30 IST

Sitrang Cyclone (Pic: Social Media)

Sitrang Cyclone: देश के कुछ हिस्सों में इस बार दिवाली में मौसम की खलल पड़ सकती है। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तेजी से पश्चिम बंगाल की तट की ओर बढ़ रहा है। 25 अक्टूबर यानी मंगलवार को इसके तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। सितरंग चक्रवात से पड़ोसी देश बांग्लादेश भी प्रभावित होगा। आईएमडी के मुताबिक, इस तूफान से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित पश्चिम बंगाल का सुंदरबन और पूर्वी मिदनापुर का तटीय इलाका होगा। इसके अलावा ओडिशा में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग का ये भी मानना है कि सितरंग दो साल पहले पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले अम्फान साइक्लोन इतने खतरनाक नहीं होगा।

कोलकाता मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने प्रेस को बताया कि 24 अक्टूबर को दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर के तटीय जिलों में 45 से 55 किलोमीटर से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 25 अक्टूबर को हवा की रफ्तार बढ़कर 110 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।

बंगाल में पुलिस और अफसरों की सभी छुट्टियां रद्द

सितरंग चक्रवात के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने संभावित प्रभावित जिलों के सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अधिकतर जिले साउथ बंगाल के हैं, सरकार यहां लोगों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष खोलेगी। एनडीआरएफ की 15 और एसडीआरएफ की 20 टीमों को तैयार रखा गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी भी की जा रही है।

बता दें कि साल 2020 के मई में जब कोरोना वायरस लॉकडाउन चल रहा था पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अम्फान तूफान ने भयानक तबाही मचाई थी। इस दौरान हवा की गति 185 किलोमीटर प्रतिघंटे थी। इससे पहले साल 2018 में तितली चक्रवात आया था।  

Tags:    

Similar News