हिमाचल में भारी बर्फबारी: फंसे दर्जनों पर्यटक, पुलिस ने बचाई सभी की जान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में घुमने आए टूरिस्ट बर्फ़बारी की वजह से फंस गए थे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित निकाला। सोमवार को सुचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू टीम भेजी थी टूरिस्ट को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करेरी लेक से निकाल लिया गया ।;

Update:2020-12-29 09:45 IST
कांगड़ा में भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में घुमने आए टूरिस्ट बर्फ़बारी की वजह से फंस गए थे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित निकाला। सोमवार को सुचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू टीम भेजी थी टूरिस्ट को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करेरी लेक से निकाल लिया गया ।

70 पर्यटकों को निकला

जिसके बाद शाहपुर की करेरी लेक में फंसे करीब 70 पर्यटकों को निकला गया। वहा से उन्हें सुरक्षित निकालने के बाद सभी पर्यटकों को शाम 3:30 बजे करेरी गांव में पहुंचा दिया था। जिसके बाद पुलिस पर्यटकों को लेकर धर्मशाला के लिए रवाना हो गई। रेस्क्यू करने के दौरान ASP दिनेश कुमार व पुलिस थाना प्रभारी मैक्लोडगंज अजीत मौके पर मौजूद रहे।

पास के गांव में पहुंचाया

आपको बता दें, बीते रविवार को मौसम साफ़ होने के चलते भारी संख्या में पर्यटक करेरी लेक मौसम का लुफ्त उठाने पहुंचे थे। यहां जाने के लिए आपको करेरी गांव से करीब 16 किलोमीटर का सफ़र पैदल करना पड़ता है। जैसे जैसे शाम होने लगी मौसम अचानक बदला और रात करीब 9 बजे भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई। सुबह होते होते करेरी लेक के आस पास साढ़े तीन से चार फीट बर्फ़बारी गिर चुकी थी।

एएसपी दिनेश कुमार एक्शन में

पर्यटकों के फंसने की जानकारी डीसी व एसपी कांगड़ा को जैसे लगी उन्होंने तुरंत एएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम करेरी के लिए रवाना हो गई,जबकि स्थानीय युवाओं की एक टीम अपने स्तर पर करेरी लेक के लिए रवाना हुई।

ये भी पढ़ें- भक्तों के लिए खुशखबरी, मां वैष्णो देवी जाने के लिए रेलवे चलाएगा कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करेरी लेक गए गाइड व दुकानदारों ने पर्यटकों को लेकर करेरी गांव का रुख कर दिया था। पुलिस की रेस्क्यू टीम भी करेरी लेक के लिए रावण हो गई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने साथ खाने का सामान भी ले गए थे।शाम तक उन्हें रेस्क्यू कर करेरी गांव पहुंचा दिया गया। करेरी लेक में हरियाणा, दिल्ली,चंडीगढ़, यूपी व प्रदेश के पर्यटक फंसे थे। एएसपी दिनेश शर्मा ने बताया उन्हें सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि करेरी लेक में भारी संख्या में पर्यटक बर्फ में फंस गए है।जिसके बाद वह खुद रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां से 70 पर्यटकों को सुरक्षित करेरी गांव पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में भूचाल: इस दिग्गज का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पूर्व PM-CM हैरान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News