देहरादून: उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित कई पहाड़ी इलाकों में गुरुवार (22 फरवरी) को भारी बर्फबारी हुई। इस कारण यहां के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कई अन्य जगहों खासकर मैदानों के तापमान में वृद्धि हुई है, जो सामान्य है।
एक अधिकारी ने बताया, कि केदारनाथ घाटी में अचानक हुई बर्फबारी से निर्माण कार्यों में अधिक बाधा नहीं आई है। केदारनाथ घाटी में 2013 में आई बाढ़ से भीषण क्षति पहुंची थी। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, कि 'पहाड़ों में शनिवार तक मौसम ठंडा रहेगा और बर्फबारी व बारिश भी होगी।'
आईएएनएस