हेलीकॉप्टर मामला: अदालत ने राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में कथित बिचौलिये राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी।विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी।;
नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में कथित बिचौलिये राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी।विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले अदालत से कहा था कि उसे सक्सेना के सरकारी गवाह बनने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह एजेंसी के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें.....SC- चुनाव के दौरान रोडशो और बाइक रैलियों पर पाबंदी लगाने की याचिका खारिज
इस मामले में सरकारी गवाह बनने का अनुरोध करने वाले सक्सेना ने छह मार्च को बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान अपना बयान दर्ज कराया था जिसके बाद अदालत ने उनके बयानों की प्रतियां इस मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश को भेजी थी।
यह भी पढ़ें......बीजेपी से आईपी सिंह की छुट्टी, 6 साल के लिए पार्टी से हुए निलंबित
इससे पहले, अदालत ने एम्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पढने के बाद उन्हें चिकित्सीय आधार पर जमानत दे दी थी।
दुबई की दो फर्मों यूएचवाई सक्सेना और मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक सक्सेना 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में नामजद लोगों में शामिल थे।
(भाषा)