हिमाचल में भयानक हादसा: देर रात खाई में गिरी कार, मौके पर कई लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में भीषण हादसा हो गया। किन्नौर जिले के सांगला इलाके में ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल तो सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं।;

Update:2020-09-05 10:46 IST
हिमाचल प्रदेश में भीषण हादसा हो गया। किन्नौर जिले के सांगला इलाके में ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में भीषण हादसा हो गया। किन्नौर जिले के सांगला इलाके में ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल तो सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं। जहां इनका इलाज शुरू हो गया है। बीती देर रात खरोगला में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक शख्स को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

ये भी पढ़ें...राजनाथ सब पर हावी: चीनी रक्षा मंत्री के आगे रखा देश का पक्ष, मजबूती से दिया जवाब

हिमालय में भयानक हादसा

बीती शुक्रवार को देर रात हिमालय में भयानक हादसा हो गया। हालांकि हादसे में तीन लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें सांगला सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद फिर एमजीएमसी रामपुर खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार का फैसला, आजम खान के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग में हुए कामों की होगी जांच

फोटो-सोशल मीडिया

मृतकों के नाम

हादसे में मृतकों के नाम अंशुमन पुत्र नंद किशोर (20), ओमकृष्ण पुत्र इंद्र दिवन (19), सिकंदर पुत्र बलराज सिंह (20), निवासी सांगला गांव, आदेश पुत्र देव चंद्र (20) गांव बोनिग्सरिंग शामिल हैं।

अस्पताल में भर्ती पारस पुत्र ओंकार सिंह (20), अंकित पुत्र सुरेंदर चौहान (19), निकेश पुत्र संजय उम्र (19) घायल हैं। बता दें, इस पूरी जानकारी की एसपी किन्नौर एसआर राणा ने पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें...देश में फिलहाल 8,46,395 एक्टिव कोरोना केस

7 लोगों की मौत

आज ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि रायपुर के छेरी खेड़ी इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयानक था कि बस एक तरफ का हिस्सा ही पूरा गायब हो गया। हालाकिं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और राहत-बचाव कार्य चल रहा है।

ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.0 आंकी गई तीव्रता

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News