Maharashtra Elections: गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की हुई चेकिंग, शाह बोले- भाजपा निष्पक्ष चुनाव पर रखती है विश्वास

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई चेकिंग, चुनाव आयोग ने सामानों की सघन जांच, डिप्टी सीएम फडणवीस का भी हो चुका है बैग चेक;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-15 18:11 IST

गृह मंत्री अमित शाह 15 नवंबर को महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। जैसे ही अमित शाह का हेलिकॉप्टर वहां पहुंचा तुरंत ही चुनाव से संबंधित अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की गहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर में रखे एक-एक सामान की गहनता से जांच की।

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर हेलिकॉप्टर की चेकिंग का वीडियो पोस्ट करते हुए X पर लिखा, "आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।"

पहले भी कई नेताओं के हेलिकॉप्टर की हो चुकी है चेकिंग

गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की जांच से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और केंद्रीय मंत्री आठवले के हेलीकॉप्टर की भी चुनाव आयोग के अधिकारी जांच कर चुके हैं।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने जांच को लेकर उठाए थे सवाल

दरअसल, 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बैग की जांच की गई थी। चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे ने विरोध जताया था और उन्होंने कहा, "जब पिछली बार पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तो ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। आपने मेरे बैग की जांच की, तो ठीक है, लेकिन मोदी और शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए।"

उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कहा, "मेरा बैग चेक कर लीजिए, अगर चाहें तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग की जांच करते हुए भी आपका वीडियो चाहिए। वहां अपनी पूंछ मत झुका देना। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं।"

Tags:    

Similar News