गृहमंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू, एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करेंगे चर्चा
नई दिल्लीः देश के सभी बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है। यह मीटिंग गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है। इसमें सीआईएसएफ डीजी के अलावा एयरपोर्ट से जुड़े सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं।
अजीत डोभाल ने की गृहमंत्रालय से बात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय से बात की थी। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी संगठन ड्रोन से एयरपोर्ट को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर ऑडिट की गई।
ये भी पढ़ें...ओपिनियन पोल में सपा को ले डूबा गृहयुद्ध, तीसरे नंबर पर खिसकी, टॉप पर बीजेपी
इस जांच में पाया गया कि देश के 98 एयरपोर्ट में से 26 की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इतंजाम नहीं हैं। इन एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से जुड़ी झुग्गियों, कॉलोनियों और होटल की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्कता है। इसी के लिए खुफिया एजेंसियां चिंतित हैं।