ISI की लड़कियां न्यूड होकर भारत में करतीं थीं बात, बदले में मांगती थी ये खास चीज

पाकिस्तान की आईएसआई की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस व्यक्ति का नाम सत्यनारायण पालीवाल है। ये व्यक्ति लाठी गांव का सरपंच रह चुका है। इसका गांव राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के बेहद करीब है।

Update:2021-01-11 14:20 IST
गिरफ्तार किये गये आरोपी सत्यनारायण पालीवाल की भाई की पत्नी इलाके की सरपंच है। पुलिस इस व्यक्ति की और जानकारी इकट्ठा कर रही है।

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज से सुरक्षा एजेंसियों ने एक युवक को गोपनीय जानकारियां देश से बाहर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये शख्स ने बताया है कि उससे पाकिस्तान की आईएसआई की लड़कियां न्यूड होकर फोन पर बातें करती थी। वो उससे सेना की गोपनीय जानकारियां मांगती थी।

उसने ये बात भी कबूल की है कि लड़कियों से बात करने और तस्वीरें देखने के चक्कर में वो ऐसा फंसा कि सेना की गोपनीय जानकारी उनतक भेजने लगा।

ISI की लड़कियां न्यूड होकर भारत में करतीं थीं बात, बदले में मांगती थी ये खास चीज(फोटो:सोशल मीडिया)

सोने-चांदी का खजाना: MP की नदी में तेजी से खुदाई शुरू, खंगाल रहे गांववालें

पोखरण फायरिंग रेंज के पास के गांव का रहने वाला है आरोपी

पाकिस्तान की आईएसआई की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस व्यक्ति का नाम सत्यनारायण पालीवाल है। ये व्यक्ति लाठी गांव का सरपंच रह चुका है। इसका गांव राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के बेहद करीब है।

आरोपी सत्यनारायण पालीवाल की भाई की पत्नी इलाके की सरपंच है। पुलिस इस व्यक्ति की और जानकारी इकट्ठा कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियों को सत्यनारायण पालीवाल ने बताया कि सेना की गतिविधियां समेत कई सामरिक सूचनाएं उसने आईएसआई को पहुंचाई है।

आरोपी ने आईएसआई की लड़कियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बना रखा था। इस अकाउंट से वह सूचनाएं आईएसआई को भेज रहा था।

Drugs case: NCB का बड़ा एक्शन, मशहूर मुच्छड़ पानवाला को भेजा समन

ISI की लड़कियां न्यूड होकर भारत में करतीं थीं बात, बदले में मांगती थी ये खास चीज(फोटो:सोशल मीडिया)

ऐसे पड़ी खुफिया एजेंसियों की नजर

उसकी भनक सीमावर्ती इलाकों में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली जांच एजेंसियों को हुई। उसके बाद उसका अकाउंट खंगाला गया तो शक और भी ज्यादा गहरा हो गया।

इसके बाद उन्होंने इस अकाउंट की निगरानी बढ़ा दी। बाद में पता चला कि इस अकाउंट के जरिए कई संवेदनशील सूचनाएं बाहर भेजी जा रही थी, इसके बाद तुरंत जांच एजेंसियों ने इस अरेस्ट कर लिया।

जांच एजेंसियों ने आरोपी को जयपुर ले आया है। यहां पर राजस्थान की इंटेलिजेंस एजेंसियों के अलावा सेना की इंटेलिजेंस एजेंसियां भी इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

देश में बर्ड फ्लू का खतरा: ऐसे करें बचाव, पालतू पक्षियों को लेकर बरतें ये सावधानियां

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News