BHU बवाल से सीख: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए गाइडलाइन बनाएगी HRD मिनिस्ट्री
नई दिल्ली: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्राओं से छेड़खानी और उसके विरोध में हुई लाठीचार्ज की घटना से सबक लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए गाइडलाइन बनाने पर विचार कर रहा है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) की खबर के मुताबिक, मंत्रालय के अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। संबंधित मंत्री प्रकाश जावडेकर से जब ये पूछा गया कि 'क्या मंत्रालय कोई गाइडलाइन बना रही है? तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में जल्द ही बताएंगे।'
ये भी पढ़ें ...UPTET 2017: परीक्षा 15 अक्टूबर को, इन कारणों से रिजेक्ट हुए 32 हजार से अधिक फॉर्म
बीएचयू वीसी के रवैए से मंत्रालय नाराज
टीओआई की मानें तो मंत्रालय बीएचयू मामले में वीसी के रवैए से नाराज है। मंत्रालय का मानना है कि वीसी इस मसले को बेहतर तरीके से निपटा सकते थे जिससे मामला इतना बढ़ने की नौबत नहीं आती। वीसी जीसी त्रिपाठी की मीडिया में बयानबाजी से भी सरकार खुश नहीं थी।
ये भी पढ़ें ...CPAT परीक्षा 4 अक्टूबर को, 43 सेंटरों पर होगा EXAM, जूते-मोजो पर रहेगा बैन
वीसी अनिश्चितकालीन छुट्टी पर
बीएचयू बवाल और वीसी से जुड़े सवाल प्रकाश जावड़ेकर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा, कि 'वीसी अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चले गए हैं।'
ये भी पढ़ें ...IBPS क्लर्क के 7883 पदों पर नियुक्तियां, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन
संवेदनशील तरीकों से कैसे निपटेंगे
अख़बार की मानें तो मानव संसाधन मंत्रालय सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए एक गाइडलाइन बनाने की सोच रहा है। जिसमें बताया जाएगा कि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर किस तरह संवेदनशील तरीके को डील किया जा सकता है। साथ ही कुछ गलत होने पर उससे कैसे उससे निपटना है।