HRD ने जारी की संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग 2017, ये रहीं लिस्ट
शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार देश के 174 उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग 2017 जारी की है। आईए जानते है किसे कौन सा स्थान मिला है।
नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार (14 सितंबर 2017) को होटल अशोक के भोज हॉल में आयोजित एक समारोह में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 'स्वच्छ' रैंकिंग 2017 की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, सत्यपाल सिंह भी शामिल हुए। स्वच्छता रैंकिंग 2017 योजना में कुल 3500 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 25 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को 4 श्रेणियों के तहत पुरस्कार के लिए चुना गया। एचआरडी मंत्रालय द्वारा एक ट्वीट के अनुसार सबसे पहले 174 संस्थानों को 3500 में से चुना गया था, और अंत में 25 सबसे अच्छी संस्थाओं को 174 संस्थानों में से चुना गया था। रैंकिंग कई क्षेत्रों के आधार पर की गई है- सफाई का मानदंड, सफाई प्रणाली, कचरा निपटान विधियों, संस्थान परिसर में हरियाली और परिसर में पहुंच।
इन 4 श्रेणियों में रैंकिंग शामिल
यह रैंकिंग 4 श्रेणियों के तहत बड़े पैमाने पर किया गया है, जिनमें विश्वविद्यालय, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों और सरकारी संस्थानों के लिए स्वच्छता रैंकिंग शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार देश के 174 उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग 2017 जारी की है। आईए देखते है किसे कौन सा स्थान मिला है...
ये भी पढ़ें... IIT-Delhi, Bombay नौकरी योग्य ग्रैजुएट तैयार करने के में टॉप 200 में शामिल
यूनिवर्सिटी कैटेगरी
-ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सटी, सोनीपत: प्रथम स्थान
-मनिपाल यूनीवर्सिटी, जयपुर : दूसरा स्थान
-चितकारा यूनीवर्सिटी, कालू झंडा, सोलन : तीसरा स्थान
ये भी पढ़ें... WU RANKING 2018: ये हैं दुनिया की टॉप 10 इंस्टिट्यूट्स, IISc को भी मिला खिताब
कॉलेज कैटेगरी
-कोंगु ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, तमिलनाडु : पहला स्थान
-विद्या प्रतिष्ठान ऑर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज : दूसरा स्थान
ये भी पढ़ें... ग्लोबल रैंकिंग में Top 200 में भी इंडिया नहीं बना पाया जगह, IIT’s, IIS’s का बुरा हाल
टेक्निकल कॉलेज कैटेगरी
-अमृता विश्व विद्यापीठम, कोंयबटूर, तमिलनाडु : पहला स्थान
-कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटुर : दूसरा स्थान
ये भी पढ़ें... IIT-KGP के 200 से अधिक छात्रों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर, इन टॉप कंपनियों में मौका
सरकारी संस्थान की कैटेगरी
-जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड यूनिवर्सिटी, पंतनगर : पहला स्थान
-मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई : दूसरा स्थान
-अलागप्पा यूनिवर्सिटी, अलागप्पा नगर, तमिलनाडु : तीसरा स्थान