Dharavi cylinder Blast: धारावी में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में भीषण आग, 13 सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप
Dharavi cylinder Blast: मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।;
Dharavi cylinder Blast
Dharavi cylinder Blast: मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। यह आग धारावी के बस डिपो के पास खड़े एक ट्रक में लगी, जो गैस सिलेंडरों से भरा हुआ था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। अब तक कुल 13 सिलेंडर के विस्फोट होने की पुष्टि हुई है।
आग बुझाने के प्रयास में जुटी फायर ब्रिगेड
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भीषण धुआं फैल गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग के कारणों का पता लगाने की जांच जारी है।
स्थानीय नेताओं ने उठाए सवाल
स्थानीय विधायक बाबूराव माणे ने बताया कि आग नेचर पार्क के पास लगी, जहां यह ट्रक पार्क किया गया था। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग पूरी कोशिश कर रहा है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। वहीं, सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस घटना को प्रशासन की लापरवाही करार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि नो पार्किंग जोन में ऐसे खतरनाक ट्रकों को खड़ा करने की अनुमति कैसे दी गई? उन्होंने बीएमसी और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की।