IAS Interview Questions: कुछ इस तरह के सवाल आईएएस इंटरव्यू में आते हैं, क्या आप बता पाएँगे ?
IAS Interview Questions: आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में उम्मीदवार का आईक्यू टेस्ट(IQ Test) करने के लिए सवालों को बहुत ही घुमा-फिरा के पूछा जाता है।;
IAS Interview Questions: भारत देश में बच्चे के पैदा होते ही अधिकतर माता-पिता उनके भविष्य के बारे में सोच लेते हैं। जिनमें से कुछ पैरेंट्स का अपने बच्चे को आईएएस पीसीएस अधिकारी (IAS या IPS) बनाने का सपना होता है। बचपन से ही अपने बच्चे को लेकर इस सपने को पूरा करने की तैयारी में पैरेंट्स लग जाते हैं। क्योंकि यूपीएससी (UPSC) की कठिन परीक्षा पास करना कोई आसान बात नहीं है। इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में युवा अपना सपना सच करने के लिए परीक्षा की तैयारी करते हैं, जिसमें से कुछ ही का फाइनल सेलेक्शन हो पाता है। जो इंटरव्यू (IAS Interview) तक क्रेक करके आगे बढ़ जाते हैं।
आईईएस पीसीएस (IAS या IPS) बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू का डर रहता है। एक बार लिखित परीक्षा तो पास हो जाती है, लेकिन इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, कि सारे तार उलझ जाते हैं। क्योंकि अधिकतर आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में उम्मीदवार का आईक्यू टेस्ट(IQ Test) करने के लिए सवालों को बहुत ही घुमा-फिरा के पूछा जाता है।
आइए आपको बताते हैं आईएएस इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं-
सवाल 1- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार के आकार से बड़ा होता है?
जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है।
सवाल 2- विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
जवाब- 15 मार्च को पूरे विश्व में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) मनाया जाता है।
सवाल 3- दुनिया का ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब- मधुमक्खी (दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं।
सवाल 4- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है।
सवाल- 5. ऐसा कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली (जीं हां तितलियां अपना अंडा पत्तों पर देती हैं। और वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं।
सवाल-6. भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ (Sea Turtle) कौन सा है?
जवाब- Olive Ridley कछुआ भारत की सबसे छोटी प्रजाति है।
सवाल- 7. दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है?
जवाब- पीपल का पेड़
सवाल- 8. दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाता है तो फिर दोबारा नहीं जागता ?
जवाब- चींटी जीं हां वो एक बार सो जाए तो दोबार नहीं जगती है।
सवाल- 9. ऐसा कौन सा जानवर होता है जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है?
जवाब- हिप्पो
सवाल- 10. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब- "कूट शब्द"
सवाल- 11. दुनिया में सबसे ज्यादा आम कहां पैदा होता है?
जवाब- भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम
सवाल- 12. निर्माणाधीन इमारतों को ढकने के लिए हरे रंग का कपड़ा क्यों उपयोग में लाया जाता है?
जवाब- वो इसलिए कि इमारत के आसपास रह रहे लोगों को धूल से बचाना। साथ ही हरा रंग काफी दूर से दिखाई देता है और रात की रोशनी में भी रिफ्लेक्ट होता है।