नई दिल्ली: एसबीआई के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी कम ब्याज दर पर होम लोन मुहैया कराने का एलान किया है। गौरतलब है कि बुधवार को ही एसबीआई ने होम लोन में कमी की थी।
ये भी पढ़ें ...SBI का होम लोन 6 साल में सबसे सस्ता, महिलाओं को दे रहा विशेष रियायतें
-इसी के बाद आईसीसाईसीआई बैंक ने गुरुवार को बैंक होम लोन की दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है।
-ये दर 3 नवंबर से प्रभावी हो गया है।
-75 लाख तक के लोन पर अब 9.15 फीसदी की दर से होम लोन मिल सकेगा।
-इस वक़्त आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक 9.30 फीसदी की ब्याज दर पर ग्राहकों को होम लोन मुहैया कराते थे।
-पिछले हफ्ते ही आईसीआईसीआई बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती की थी।
-एचडीएफसी बैंक भी होम लोन सस्ता करने कि तैयारियों में जुटा है।
प्राइवेट बैंक के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, एसबीआई की पहल के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर होम लोन, ऑटो लोन, कंज्यूमर लोन और पर्सनल लोन की दरें घटाने का दबाव बढ़ गया है।