आपके पास है 10 रूपये के ऐसे नोट तो यहां बेचें, मिलेंगे 1355 रूपये
इसके लिए कुछ शर्ते रखी गई है जिसका पालन करना जरूरी है। जो दस रूपये का नोट लिया जा रहा है वो नया होना चाहिए पुराना नहीं इसके अलावा उस पर एक और विशेष चीज होनी चाहिए।;
लखनऊ: क्या आप जानते हैं कि नोटों को बेचने पर अच्छी खासी कीमत मिल सकती है। आज कल यूनिक नोटों और सिक्कों के बदले में कई लोग मुंह मांगी कीमत देते है। जी हां ये सच है। दरअसल ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी E-bay डॉट कॉम पर दस रूपये का नोट 1355.62 रूपये में बिक रहा है। तो हम आपको बता रहे हैं कि वह नोट कैसा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें—2000 रुपये के नोट पर RBI ने दिया ये बड़ा बयान, जानिए क्या है सच
इसके लिए कुछ शर्ते रखी गई है जिसका पालन करना जरूरी है। जो दस रूपये का नोट लिया जा रहा है वो नया होना चाहिए पुराना नहीं इसके अलावा उस पर एक और विशेष चीज होनी चाहिए। जैसा की सभी जानते है की हर नोट पर भारत के गवर्नर का साइन होता है,इसलिए जो नोट लिए जा रहे हैं जिस दस रूपये के नोट को 1355 रूपये लिया जा रहा है उस पर सिर्फ उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होना चाहिए।
क्यों बढ़ गया इस नोट का दाम
जो की भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर थे और उनके कार्यकाल में बहुत ही कम 10 रूपये के नोट छपे थे जिस पर उनका साइन था। शायद इसीलिए मार्केट में इस नोट का डिमांड है।