Bihar News: मेल टीचर हुआ प्रेग्नेंट! विभाग ने दे दी मां बनने की छुट्टी, जब हुआ खुलासा तो मचा हड़कंप

Bihar News: हाजीपुर में मेल टीचर को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी देने का मामला चर्चा में है। जब सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया।

Report :  Network
Update:2024-12-24 14:16 IST

Bihar News (Pic:Social Media)

Bihar News: बिहार का शिक्षा विभाग अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहता है। इस समय वह एक बार फिर से सुर्खियों में है। ताजा मामला हाजीपुर जिले का है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक पुरुष बीपीएससी शिक्षक को गर्भवती बना दिया और उसे बकायदा मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) भी दे दिया।

जाकारी के अनुसार बिहार के हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में तैनात बीपीएससी टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की ओर से गर्भवती बताकर छुट्टी दे दी गई। शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी दी गई थी। शिक्षा विभाग की नजरों में और ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट हैं और अवकाश पर हैं। जैसे ही यह जानकारी वायरल हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर टीचर और शिक्षा विभाग का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।


जांच में हुआ खुलासा

इस घटना के बारे में जब शिक्षा विभाग को खबर हुई तो उन्होंने इस मामले की तत्काल जांच शुरू की। इस मामले पर स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने सफाई देते हुए कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकारी पोर्टल पर छुट्टी के आवेदन अपलोड करते समय मेटरनिटी लीव की एंट्री हो गई, जो पुरुष शिक्षक के लिए गलत थी। अर्चना कुमारी ने यह भी कहा कि यह एक डाटा एंट्री की गलती थी और इसे सुधार लिया जाएगा।

डैमेज कंट्रोल में जुटा विभाग

हालांकि इस घटना को भले ही त्रुटि माना जा रहा है, लेकिन इस घटना ने शिक्षा महकमे की किरकिरी करवा दी है और विभाग अब डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है। शिक्षा अधिकारी ने इस गड़बड़ी के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि विभाग इस गलती को तुरंत ठीक कर देगा।

Tags:    

Similar News