कनिमोझी के आवास पर देर शाम इनकम टैक्स का छापा, हंगामा

डीएमके राज्य सभा सांसद कनिमोझी के आवास पर देर शाम आयकर विभाग ने रेड डाली। यह रेड कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले घर पर पड़ी है। आपको बता दें, आयकर के 10 अफसर जांच करने के लिए पहुंचे थे। 

Update:2019-04-16 22:46 IST

नई दिल्ली : डीएमके राज्य सभा सांसद कनिमोझी के आवास पर देर शाम आयकर विभाग ने रेड डाली। यह रेड कनिमोझी के तूतीकोरिन के कुरिंची नगर वाले घर पर पड़ी है। आपको बता दें, आयकर के 10 अफसर जांच करने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी देखें : कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को राजनाथ के सामने बनाया लखनऊ से प्रत्याशी

मामले की जानकारी मिलते ही डीएमके कार्यकर्ता कनिमोझी के अवास के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी की।

कनिमोझी तमिलनाडु की तूतीकोरिन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

ये भी देखें : बलिया लोकसभा से राज्य सभा सासंद नीरजशेखर को मिल सकता है गठबंधन का टिकट

आयकर के सूत्रों ने बताया कि उन्हें कनिमोझी के घर पर बड़ी मात्रा में पैसे की आवाजाही की सूचना मिली थी।

मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि और उनकी तीसरी पत्नी रजती अम्माल की बेटी हैं।

Tags:    

Similar News