न्यूज पोर्टल द क्विंट के सह-संस्थापक राघव बहल के घर-दफ्तर पर आईटी की रेड

Update: 2018-10-11 12:10 GMT

नई दिल्ली : आयकर विभाग विभाग ने 'द क्विंट' के सह-संस्थापक राघव बहल के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। छापे कथित कर चोरी के एक मामले से जुड़े हैं। आईटी विभाग के अधिकारियों ने तड़के बहल के नोएडा स्थित आवास पर छापा मारा और दस्तावेजों की तलाशी ली।

ये भी देखें : #MeToo पर एक्टर चंकी पाण्डेय बोले- कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत

वहीं राघव ने कहा, 'आज सुबह मैं जब मुंबई में था तो आयकर विभाग के अधिकारी 'सर्वे' के लिए मेरे आवास और मेरे क्विंट दफ्तर पहुंचे।'

बहल ने कहा, 'मैं काफी चिंता के साथ एडिटर्स गिल्ड के साथ यह बात साझा कर रहा हूं। आज सुबह मैं जब मुंबई में था तो आयकर विभाग के दर्जन भर अधिकारी 'सर्वे' के लिए मेरे आवास और क्विंट के दफ्तर पहुंचे। हमारी पहचान कर का पालन करने वाली कंपनी के रूप में है। हम अपने सभी उचित वित्तीय दस्तावेजों तक पहुंच संभव कराएंगे।'

ये भी देखें : BJP का राहुल पर बड़ा हमला, UPA सरकार ने गैस सप्लाई दिया होता तो नहीं बंद होता फूड पार्क

उन्होंने आगे कहा है, 'मैंने अपने ठिकानों पर पहुंचे अधिकारी से बात की है। इनमें से एक अधिकारी मिस्टर यादव हैं। मैंने उनसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया है कि अधिकारी किसी मेल-दस्तावेज को देखने की कोशिश न करें क्योंकि उसमें अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील जर्नलिस्टिक सामग्री हो सकती है।'

Tags:    

Similar News