India and Canada के बीच बढ़ी तल्खी, विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेसवार्ता दिखाने वाला ऑस्ट्रेलियाई चैनल बैन

India and Canada : भारत और कनाडा के बीच रिश्ते और बिगड़ते जा रहे हैं। अब कनाडा सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है, जिसकी आलोचना हो रही है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-07 18:24 IST

India and Canada : भारत और कनाडा के बीच रिश्ते और बिगड़ते जा रहे हैं। अब कनाडा सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है, जिसकी आलोचना हो रही है। दरसअल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेसवार्ता दिखाने वाले ऑस्ट्रलियाई चैनल को कनाडा ने बैन कर दिया है। कनाडा सरकार द्वारा आस्ट्रेलियाई चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' को बैन करने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आलोचना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ट्रूडो सरकार यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रहार है, इसके साथ ही कनाडा के पाखंड को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई चैनल के सोशल मीडिया हैंडल और पेज, जो एक महत्वपूर्ण प्रवासी आउटलेट है, को ब्लॉक कर दिया गया है। यह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने के कुछ घंटों बाद हुआ है। हम आश्चर्यचकित थे, लेकिन फिर भी यही कहूंगा कि ये ऐसी ओछी हरकतें हैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को एक बार फिर उजागर करती हैं।

प्रेसवार्ता में कही थी ये बातें

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेसवार्ता के दौरान कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्थान दिए जाने को लेकर बात की थी। कनाडा की आलोचना करने पर ही ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने विदेश मंत्री ने तीन मुद्दों पर ही बात की थी। उन्होंने कहा था कि बिना किसी साक्ष्य के कनाडा आरोप लगा रहा है, जो एक पैटर्न हो गया है। कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी हो रही थी, जो अस्वीकार्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत विरोधी तत्वों को कनाडा में राजनीतिक महत्व दिया गया है।


Tags:    

Similar News