यहां छिपी है चीनी सेना: दावे झूठे, नहीं हटी लद्दाख के इन इलाकों में पीछे
लद्दाख को लेकर सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीनी सेना पैंगोंग के फिंगर 4 के पास डटी हुई है। बता दें कि पहले ये दावा किया गया था कि चीन के सैनिक फिंगर 4 से फिंगर 5 तक पीछे हट गए हैं लेकिन अब चीन के दावों की पोल सैटेलाइट इमेज से खुल गयी।
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव को लेकर भले ही राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत कर दोनों देशों की सेनाओं के बीच शांति बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन चीनी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। लद्दाख को लेकर सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीनी सेना पैंगोंग के फिंगर 4 के पास डटी हुई है। बता दें कि पहले ये दावा किया गया था कि चीन के सैनिक फिंगर 4 से फिंगर 5 तक पीछे हट गए हैं लेकिन अब चीन के दावों की पोल सैटेलाइट इमेज से खुल गयी।
पैंगोंग इलाके में फिंगर 4 कुछ किलोमीटर दूर चीनी सेना मौजूद
लद्दाख में गलवान में पेट्रोलिंग पॉइंट 14 से चीनी सेना ने तैनाती बढ़ा दी थी, हालांकि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से सेना पीछे हट गयी थी। उस दौरान दावा किया गया कि चीनी सेना पैंगोंग के फिंगर 4 से फिंगर 5 तक वापस लौट गई है और कुछ चीनी सैनिक ही रिज लाइन पर मौजूद हैं। लेकिन हाल ही में ली गयी सैलेलाइट तस्वीरों से इन दावों की पोल खुल गयी। चीनी सेना अब भी पैंगोंग के फिंगर 4 से तीन किलोमीटर की दूरी पर जमी हुई है।
चीनी सेना के सपोर्ट कैंप भी लगाए गए
सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक़, फॉक्सहोल पॉइंट के पश्चिम में 3 किलोमीटर की दूरी पर चीन आर्मी मौजूद है और उनके कैंप से कुछ किलोमीटर दूरी पर चीनी सेना के सपोर्ट कैंप भी लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- चीन ने फिर चली चाल: LAC पर कर रहा ऐसा काम, भारत को आया गुस्सा
होटान एयरबेस पर चीन ने तैनात किये फाइटर एयरक्राफ्ट
इसके अलावा एक अन्य सैटेलाइट तस्वीर के मुताबिक़, लेह से 382 किलोमीटर दूर शिनजियांग प्रांत में होटान एयरबेस को भी चीन मजबूत कर रहा है। यहां चीनी सेना ने फाइटर एयरक्राफ्ट के साथ ही अर्ली वार्निंग अवाक्स एयरक्राफ्ट और एयर डिफेंस यूनिट्स की तैनाती की है।
ये एयरक्राफ्ट किये गए तैनात
चीन ने होटान एयरबेस पर शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट और शेयनांग की फाल्कर को भी तैनात किया है। बता दें कि शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट की डिजाइन रूस से चुराई गयी है। सिंगल सीटर यह प्लेन तेजगति से काफी ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।