भारत-चीन में बड़ी बैठक: तनाव को लेकर होगी चर्चा, ये सभी होंगे शामिल
एक अधिकारी ने सूचना दी है कि दोनों पक्षों के बीच यह उच्च स्तरीय बैठक रविवार को होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के लिए रूपरेखा और भारत के पक्ष पर काम किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो भारत और चीन के बीच यह बैठक चुशूल सेक्टर के सामने ड्रैगन की ओर मोल्डो में होगी।
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में बीते साल के मई महीने से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। लेकिन अब ये तनाव खत्म हो सकता है। दरअसल, इस समस्या का समाधान निकालने के लिए दोनों पक्षों के बीच नौवें दौर की कॉर्प्स कमांडर स्तरीय अगली बातचीत रविवार को दोबारा शुरू होगी। इस बैठक का लक्ष्य दोनों देशों के बीच एलएसी पर जारी तनाव का हल निकालना है।
रविवार को होगी उच्च स्तरीय बैठक
बता दें कि इससे पहले भी तनाव को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच दो महीने से अधिक समय तक उच्च स्तरीय सैन्य संवाद हो चुका है। एक अधिकारी ने सूचना दी है कि दोनों पक्षों के बीच यह उच्च स्तरीय बैठक रविवार को होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के लिए रूपरेखा और भारत के पक्ष पर काम किया जा रहा है। इसमें कुछ बदलाव होने की संभावना है। इस बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: MP: BJP नेता का विवादित बयान, कहा- देवता भी पीते थे शराब, मैंने मृत्युंजय में पढ़ा है
चुशूल सेक्टर के सामने ड्रैगन की ओर मोल्डो में होगी बैठक
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो भारत और चीन के बीच यह बैठक चुशूल सेक्टर के सामने ड्रैगन की ओर मोल्डो में होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच आखिरी सैन्य बैठक छह नवंबर को हुई थी। दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव को नौ महीने होने जा रहे हैं। दोनों देश के सैनिक हथियारों से लैस होकर सीमा पर तैनात हैं। वो भी तब जब सीमा पर कुछ इलाकों में तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे जा चुका है।
यह भी पढ़ें: RSS भी चाहती है किसानों-सरकार में समझौता, लंबा आंदोलन देशहित मेें नहीं
नौ महीने से जारी है भारत और चीन में तनाव
सर्दी के मौसम के दौरान सीमा पर शांति तो रही, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं हुआ है। बताते चलें कि 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने और इस घटना में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से ही ये गतिरोध बना हुआ है। जबकि झड़प में चीन के घायल या मरने वाले सैनिकों की संख्या कभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में कांग्रेस का राजभवन मार्च, दिग्विजय समेत 20 नेता गिरफ्तार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।