पहले स्वदेशी ट्रेनर विमान HTT-40 ने भरी उड़ान, रक्षामंत्री रहे मौजूद

Update: 2016-06-17 05:59 GMT

बेंगलुरू: भारत की पहली ट्रेनर विमान ने शुक्रवार को पहली उड़ान भरी। भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। मेक इन इंडिया के तहत महज 12 महीने के अंदर एचएल ने इस स्वदेशी विमान तैयार किया है इसका नाम हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर- 40 (एचटीटी-40) है। इस अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिंकर भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने खुद इसकी सवारी की।

एचटीटी-40 ने भरी उड़ान

-इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।

-एचटीटी-40 शुक्रवार की सुबह एचएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी।

-ग्रुप कैप्टन सी सुब्रमण्यम और ग्रुप कैप्टन वेणुगोपाल ने विमान उड़ाया।

-पर्रिकर ने करीब 10-15 मिनट तक ट्रेनर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी।

-एचएएल के अधिकारी ने कहा कि ट्रेनर विमान की उड़ान 25 मिनट तक संचालित की जा सकती है।

ये भी पढ़ें... UP GOVT ने कैराना में सभी यात्राओं पर लगाया बैन, धारा 144 लागू

-सेना के तीनों अंगों के फ्लाइंग कैडेट को ट्रेनिंग देने के लिए इस विमान को बनाया गया है।

-70 एचटीटी-40 विमानों का भारतीय वायुसेना फिर से निर्माण करा सकती है।

Tags:    

Similar News