India Pakistan Border: हाई अलर्ट पर सेना, पठानकोट और अमृतसर में घुसे संदिग्ध, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
India Pakistan Border Alert: पठानकोट और अमृतसर सेक्टर में तीन जगहों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिशों कों बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया।
India Pakistan Border Alert: भारत की पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों के प्रयास को नाकाम कर दिया। देर रात पठानकोट और अमृतसर सेक्टर में तीन जगहों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिशों कों बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट पर 2 संदिग्ध शख्स देखे गए, जिन पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सात राउंड फायरिंग की, जिसके बाद दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए। वहीं अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। इसके अलावा अमृतसर की ही सीमा चौकी में भी रात को ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी, जिस पर जवानों ने फायरिंग की।
पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के इन तीनों इलाकों में भारतीय सुरक्षाबल सर्च आपरेशन चला रहे हैं। मौसम में परिवर्तन होने के कारण रात में कई जगह कोहरे के कारण विजबिलटी कम थी, इसीलिए दिन में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर के खेत में 24 नवंबर 2022 को पाकिस्तानी ड्रोन ने एक रहस्यमय पैकेट गिराया था। पुलिस ने पैकेट को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने पैकेट की जांच करने के लिये बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर बुलाया। बम डिस्पोजल स्कवायड ने मौके पर पहुंचकर पैकेट की खोलकर जांच की तो वह पैकेट नोटों से भरा हुआ था।
पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए पैकेट के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचनी दी थी। यह पैकेट विजयपुर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में गिराया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस जगह पर सर्च अभियान चलाया तो उसे एक पैकेट मिला है।