बदला भारत का कोरोना आंकड़ा: नए संक्रमितों ने बढ़ाई दहशत, दो दिन में बिगड़ी हालत
भारत कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर दुनिया का अव्वल देश बन गया है। यहां बीते दो दिनों में लगातार सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये हैं।
नई दिल्ली: भारत कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर दुनिया का अव्वल देश बन गया है। यहां बीते दो दिनों में लगातार सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। कोरोना आंकड़ों में भारत ने अमेरिका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया। कोविड पर आंकड़े इकट्ठा करने वाली ग्लोबल वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में मंगलवार सुबह तक 50, 529 नए मामले दर्ज किये गये,जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 18 लाख 55 हजार 331 हो गए।
दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा नए कोरोना केस
कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में हाहाकार मचा है लेकिन भारत की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां रोजाना इतने ज्यादा संक्रमित मामले आ रहे है कि देश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया। आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक जहां अमेरिका में एक दिन में 46, 247 नए मामले दर्ज किये गये., वहीं भारत में 50 हजार 529 केस सामने आये। इसके अलावा तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 17,988 नए मामले दर्ज हुए।
मृतकों की करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में ही दर्ज की गई। 24 घंटों में भारत में 810 मौतें, अमेरिका में 533 और ब्राजील में 572 लोगों की मौत हुई।
ये भी पढ़ेंः बुरी खबर! भारतीय वैक्सीन के ट्रायल में आई ये समस्या, वजह जान हो जाएंगे दंग
किस देश में कितने कोरोना संक्रमित
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सोमवार को सबसे ज्यादा नये कोरोना मामले और सबसे ज्यादा कोविड मौतें हुईं। इसके बाद अमेरिका और ब्राजील हैं।
भारत - 52,783 नए कोरोना केस, 758 कोविड मौत
अमेरिका - 49,562 नए कोरोना केस, 467 कोविड मौत
ब्राजील- 24,801 नये मामले, 467 कोविड मौत
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश में डूबा शहर: ऑफिस बंद, ट्रेनें ठप, दो दिनों के लिए रेड अलर्ट
भारत कुल कोरोना आंकड़ों में तीसरे नंबर पर :
फ़िलहाल कुल संक्रमित मामलों में भारत अभी दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। कुल कोरोना संक्रामितों में पहले ब्राजील और अमरेरिका हैं। ब्राजील में अब तक 27,51,665 मामले दर्ज किये जा चुके हैं जिसमें 94,702 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 7,44,644 केस एक्टिव हैं। अब तक यहां 19,12, 319 लोग ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका में अब तक 1,58,929 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 46 हजार 798 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक करीब 49 लाख मामले दर्ज किये जा चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः जानिए कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट
भारत में कोरोना वायरस:
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए। देश में 18,55,331 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अबतक 38,971 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 1,230,440 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।