India vs Pakistan : पाक की जीत का जश्न मनाने वाले 15 लोग गिरफ्तार

Update:2017-06-20 16:42 IST

बुरहानपुर : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आतिशबाजी कर पाकिस्तान के समर्थन और भारत के खिलाफ नारे लगाने के आरोप में एक समुदाय के 15 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर देशद्रोह का प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

शाहपुर थाने के प्रभारी संजय पाठक ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर मोहद गांव के एक विशेष समुदाय के लोगों ने जश्न मनाया। इस दौरान इन लोगों ने आतिशबाजी की और पाकिस्तान जिंदाबाद व भारत के खिलाफ नारे लगाए।

पाठक के मुताबिक, "सुभाष कोली ने सोमवार को गांव में पाक की जीत पर देश विरोधी नारे लगाने की शिकायत की। शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ धारा 120बी (साजिश) और 124ए (देश विरोधी गतिविधि) के तहत मामला दर्ज किया गया। इन सभी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।"

Tags:    

Similar News