चीन को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, अब खुद की चाल पड़ेगी भारी

चीन की तरफ से लद्दाख की भारतीय सीमा में सैनिकों की मुश्तैदी के बाद भारत ने भी अब जोरदार झटका दिया है। भारतीय सेना ने भी जैसे को तैसा जवाब देते हुए लद्दाख में चीन की सीमा पर अपने सैनिकों की मुश्तैदी बढ़ा दी है।;

Update:2020-05-25 19:03 IST

नई दिल्ली। चीन की तरफ से लद्दाख की भारतीय सीमा में सैनिकों की मुश्तैदी के बाद भारत ने भी अब जोरदार झटका दिया है। भारतीय सेना ने भी जैसे को तैसा जवाब देते हुए लद्दाख में चीन की सीमा पर अपने सैनिकों की मुश्तैदी बढ़ा दी है चीन के सैनिकों की घुसपैठ रोकने के लिए भारत ने लद्दाख के साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी गश्त और कड़ी निगरानी बना रखी है।

ये भी पढ़ें....मेरठ में बढ़ रहा अपराध: आपसी विवाद में दनादन चले पत्थर, मौके पर पहुंची पुलिस

भारतीय सेना ने वायु सेना की मदद ली

चीन की तरफ से दौलत बेग ओल्डी (डीओबी) और 114 ब्रिगेड के जरिए निकटवर्ती इलाकों में 5000 सैनिकों की तैनाती की गई है। चीनी सैनिकों को किसी भी तरह से आगे बढ़ने से रो​कने के लिए भारतीय सेना ने वायु सेना की मदद से सैनिकों को अग्रिम इलाकों में तैनात किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि चीनी सैनिक भी बहुत आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं। वे पैंगोंग झील और फिंगर क्षेत्र में भारी वाहनों के साथ-साथ निर्माण के उपकरण भी ले आए हैं।

ये भी पढ़ें....कुलदीप सेंगर की बेटी ने अलका लांबा पर लिखाया मुकदमा, लगाया गंभीर आरोप

इसके साथ ही चीन गालवान क्षेत्र में भारत अपनी सीमा के गश्ती इलाकों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कर रहा है। वहीं बीते शुक्रवार को चीन ने इस निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद चीन ने इस इलाके में (800-900 सैनिकों की) बटालियन तैनात कर दी है, इन लोगों ने वहां रहने के लिए करीब 90 टेंट लगाए हैं।

ये भी पढ़ें....उत्तर प्रदेश में इलाज के बाद कोरोना संक्रमित 3581 लोग अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

सैनिकों को हाई-अलर्ट पर

बता दें, भारत ने चीन के सैनिकों के बराबर मुश्तैदी और मुकाबले को सुनिश्चित करने के लिए सड़क मार्ग और हेलिकॉप्टरों की मदद से अ​ग्रिम इलाके में और सैनिक भेजे हैं। भारत ने लद्दाख में सख्ती से गश्त और कड़ी निगरानी बढ़ा दी है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उन सीमावर्ती क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाई गई है जहां बीते कुछ वर्षों में चीन ने अपनी उपस्थिति और अतिक्रमण बढ़ाया है। सिक्किम सेक्टर में भी तैनाती बढ़ा दी गई है और चीनी सेना द्वारा किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए सैनिकों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें....पाकिस्तान-भारत के करोड़ों रुपए कर रहा बर्बाद, तबाह हो रही अंधाधुंध फसल

Tags:    

Similar News