Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट शहीद, चीन बॉर्डर के पास मिला मलबा
Cheetah Helicopter Crash: इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास क्रैश हो गया। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट सवार थे।
Indian Army Helicopter Crashed: भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मंडला पहाड़ी इलाके के पास क्रैश हो गया था। दुर्घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए। लापता पायलटों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। इंडियन आर्मी के सर्च ऑपरेशन (Pilot Search Operation) में क्रैश हेलीकॉप्टर का मलबा चीन बॉर्डर के पास मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना का ये हेलीकॉप्टर सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ान पर था। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट सवार थे।
गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की। उन्होंने जानकारी दी कि, ऑपरेशनल सॉर्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था। अब सर्च अभियान के तहत पायलटों की तलाश की जा रही थी।
5 साल में 18 हेलिकॉप्टर क्रैश