उग्रवादियों पर कारवाई के लिए भारतीय सेना सैकड़ों मीटर म्‍यांमार सीमा में घुसी

Update:2016-08-21 15:11 IST

नई दिल्ली : भारतीय सेना म्‍यांमार सीमा में घुसी। सेना का मकसद था नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन, खापलांग) के कैंप पर हमला करना। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर ने ऐसा दावा किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय सेना म्‍यांमार सीमा में घुसकर ऐसी कार्रवाई कर चुका है।

सैकड़ों मीटर तक घुसी भारतीय सेना

-खबर के मुताबिक उग्रवादी संगठन एनएससीएन पर हमला करते समय भारतीय सेना म्‍यांमार सीमा में सैंकड़ों मीटर तक अंदर चली गई थी।

-सूत्रों के अनुसार सेना की 12 पैरा ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर 151 के पास चेन मोहो गांव के पास से म्‍यांमार में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें ...मोहन भागवत बोले- हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोकने का नहीं है कोई कानून

आतंकी घुसे थे म्यांमार सीमा में

-भारतीय सेना की ओर से अचानक गोलीबारी से नागा आतंकी संभल नहीं पाए।

-वे हथियार छोड़कर म्यांमार की सीमा में घुस गए। "

-इसके बाद भारतीय सेना उनका पीछा करते हुए म्यांमार सीमा में घुस गई।

भारतीय सेना ने इसलिए की कार्रवाई

-भारतीय सेना ने यह कार्रवाई मणिपुर में 18 जवानों की हत्‍या के जवाबी हमले के रूप में की थी।

-फायरिंग शुक्रवार अहले सुबह शुरू हुई जो बाद तक चलती रही।

-एनएससीएन ने दावा किया कि फायरिंग में पांच से छह भारतीय कमांडो मारे गए।

-भारतीय सेना ने एनएससीएन के इस दावे को खारिज किया।

ये भी पढ़ें ...चक दे इंडिया! RIO में आज योगेश्वर दत्त दिखाएंगे अपना धोबी पछाड़

क्या कहना है गृह मंत्रालय का ?

-गृह मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई एनएससीएन पर दबाव बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन का हिस्‍सा हैं।

-ऐसे ऑपरेशन आगे भी चलते रहेंगे।

-भारतीय सेना पहले भी ऐसी ही एक कार्रवाई के लिए म्यांमार की सीमा में घुसी थी।

Tags:    

Similar News